Aditi Ashok in Paris Olympics: खेल के सबसे बड़े इवेंट यानि पेरिस ओलंपिक का आगाज होने में अब चंद घंटे का ही समय रह गए हैं। ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पेरिस में रंगारंग कार्यक्रमों की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। भारत के 117 एथलीट इस बार ओलंपिक में दमखम लगाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में देशवासियों को पूरी उम्मीद है कि भारत का प्रदर्शन ओलंपिक में काफी शानदार होगा और टीम इंडिया पहले की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल अपने नाम करेगी। खासतौर पर फैंस की नजर भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक पर रहेगी। अदिति अशोक ओलंपिक मेडल जीतने की मजबूत दावेदार हैं।
कौन हैं अदिति अशोक
अदिति अशोक भारत की सबसे सफल गोल्फर में से एक रही हैं। 1998 में बेंगलुरु में जन्मी अदिति मध्यवर्गीय परिवार से हैं। अदिति को बचपन से ही गोल्फ से खास लगाव रहा और उन्होंने महज 5 साल की उम्र से गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था। सिर्फ 13 साल की उम्र में अदिति ने कर्नाटक जूनियर, साउथ इंडियन जूनियर चैंपियनशिप और नेशनल एमेच्योर टाइटल पर अपना कब्जा जमा लिया था।
Meet the youngest golfer in the history of #Olympics, Aditi Ashok in this segment of #KnowYourAthlete.
Aditi, who made her debut in #RioOlympics 2016, will participate in the mega event for the third time. pic.twitter.com/RMWYyweaDA
---विज्ञापन---— SAI Media (@Media_SAI) July 26, 2024
अदिति ने 2016 रियो ओलंपिक में महज 18 साल की उम्र में क्वालीफाई किया था। अदिति का कमाल पूरी दुनिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में देखा था। टोक्यो ओलंपिक में अदिति अशोक मेडल जीतने से महज कुछ प्वाइंट से चूक गईं थी। वह चौथे स्थान पर रहीं थी। उन्होंने जिस तरह का खेल टोक्यो ओलंपिक में दिखाया उसने सभी को काफी प्रभावित किया था।
एशियन गेम्स रचा था इतिहास
अदिति अशोक ने एशियन गेम्स 2023 में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया था। वह भारत की पहली महिला गोल्फर बनीं थी जिन्होंने एशियन गेम्स में कोई मेडल अपने नाम किया था। अदिति अशोक के शानदार खेल को देखते हुए ही फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह पेरिस ओलंपिक में भी कमाल का खेल दिखाएंगी और इस बार गोल्फ में भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीतेंगी।
ये भी पढ़ें: ‘भारतीय क्रिकेट टीम आए पाकिस्तान, हम अच्छे लोग हैं’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अपील
ये भी पढ़ें: Paris Olympic में फुटबॉल मैच के दौरान बवाल, अर्जेंटीना की टीम के साथ लूटपाट, देखें तस्वीरें