---विज्ञापन---

खेल

BCCI के इस टूर्नामेंट में चमका पप्पू यादव का बेटा, मैच जिताऊ पारी खेल दिल्ली को जिताया

Sarthak Ranjan: पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया। उन्होंने दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Dec 23, 2024 21:26

Sarthak Ranjan: लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने दिल्ली के लिए लिस्ट A क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सार्थक ने अपनी वापसी को यादगार बनाया और दिल्ली के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। अब सार्थक की पारी चर्चा में आ चुकी है।

सार्थक रंजन की शानदार पारी

वैसे तो सार्थक ने साल 2017 में ही दिल्ली के लिए लिस्ट A मैच में डेब्यू किया था। लेकिन वह लंबे समय से टीम से दूर चल रहे थे। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए उन्होंने दिल्ली के लिए वापसी की और शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली की जीत में अहम योगदान दिया। सार्थक ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 68 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी। सार्थक ने 4 चौके 1 छक्का अपने नाम किया था। हालांकि 24.1 ओवर में सार्थक को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्हें मध्य प्रदेश के गेंदबाज सागर सोलंकी ने आउट किया। सार्थक अर्धशतक से चूक गए।

---विज्ञापन---

दिल्ली ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 48.4 ओवर में 211 रन बनाए थे। सार्थक के अलावा अनुज रावत ने 103 गेंदों में 78 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। इसके अलावा ऋतिक शौकीन ने 28 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश 37.1 ओवर में 132 रनों पर सिमट गई। मध्य प्रदेश की ओर से सुभ्रांशु सेनापति ने 55 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 7 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने। दिल्ली ने ये मुकाबला 79 रनों से जीता।

दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 37 रन खर्च कर 4 विकेट लिया। नवदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। उनके अलावा ऋतिक शौकीन को भी 3 सफलता मिली।

सार्थक रंजन का करियर

दिल्ली के लिए सार्थक ने अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैच में 9.33 की औसत के साथ 28 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट A क्रिकेट में उन्होंने 2 मैच में 39 की औसत के साथ 78 रन बनाए हैं। वहीं 5 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 13.20 की औसत के साथ 66 रन बनाए हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में 6 साल बाद वापसी की। इस मैच से पहले सार्थक ने दिल्ली के लिए आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था। वह दिल्ली के लिए अंडर 16 और अंडर 19 टीम भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल

First published on: Dec 23, 2024 09:26 PM

संबंधित खबरें