Pakistan vs New Zealand 3rd T20I: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। जिसका समय अब बदल चुका है। अभी तक सीरीज के शुरुआती दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे से खेले गए थे।
तीसरे टी20 मैच का बदल गया समय
टी20 सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे शुरू होगा। यानी अब तीसरा मैच 5 घंटे की देरी से शुरू होगा। इसके अलावा सीरीज के चौथे और पांचवें मैच भी इसी समय पर खेले जाएंगे।
भारत में कहां देख सकते हैं मैच
भारत में अगर आप पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखना चाहते है तो स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं, बल्कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी।
A rollicking 66-run opening partnership from Tim Seifert (45 off 22) and Finn Allen (38 off 16) sets the tone for a successful chase in Dunedin. Catch-up on all scores | https://t.co/C8ZufgA23i 📲 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/2eiC9RBl8u
---विज्ञापन---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 18, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘भारत में 30 की उम्र पार करना अपराध…’, 4 साल बाद आईपीएल में वापसी कर छलका इस खिलाड़ी का दर्द
नए कप्तान के साथ खेल रही दोनों टीमें
इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें नए-नए कप्तान के साथ खेल रही है। जहां पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथ में हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल कर रहे हैं।
Skipper Salman Ali Agha highlights the shortcomings in powerplay overs after Pakistan’s defeat in the second #NZvPAK T20I.
Read more ➡️ https://t.co/vX8n4kx53w pic.twitter.com/1rex3X9ti2
— ICC (@ICC) March 18, 2025
2-0 से पीछे पाकिस्तान की टीम
सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम महज 91 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा मैच बारिश के चलते 15-15 ओवर का ही खेला गया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR के खिलाफ जमकर चलता है इस RCB खिलाड़ी का बल्ला, लगा चुका है 1 शतक