---विज्ञापन---

खेल

MI vs CSK: सूर्या संभालेंगे कमान, हार्दिक-बुमराह बाहर, पहले मैच में ऐसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी। सीएसके के खिलाफ एमआई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 19, 2025 16:24
Suryakumar Yadav

Mumbai Indian Probable Playing 11: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाकर मुंबई इंडियंस इस बार अपना दमखम दिखाने को बेकरार है। पांच बार की चैपियन मुंबई की आईपीएल 2025 में पहली भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी। हालांकि, पहले मैच में मुंबई अपने दो स्टार खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरेगी। हार्दिक पांड्या एक मैच के बैन की वजह से सीएसके के खिलाफ खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

हार्दिक-बुमराह के बिना उतरेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 23 मार्च को भिड़ेगी। सीएसके के खिलाफ एमआई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर नहीं उतरेंगे। हार्दिक पर स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा है। हार्दिक के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी पहले मैच में मुंबई की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। बुमराह अभी अपनी इंजरी से उबर रहे हैं और वह शुरुआती मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

---विज्ञापन---

ऐसा होगा एमआई का बैटिंग ऑर्डर

मुंबई के लिए पहले मैच में पारी का आगाज रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन करते हुए दिखाई देंगे। नंबर तीन की पोजीशन पर सूर्यकुमार यादव धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर चार पर तिलक वर्मा धमाल मचाएंगे। रॉबिन मिंज और नमन धीर को मिडिल ऑर्डर में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिल सकता है। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देंगे। चेन्नई के खिलाफ मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

ट्रेंट बोल्ट करेंगे अगुवाई

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के फास्ट बॉलिंग अटैक की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। बोल्ट का साथ नई गेंद से दीपक चाहर देंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मुजीब उर रहमान और मिचेल सैंटनर के कंधों पर होगी।

CSK के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, मिचेल सैंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट।

First published on: Mar 19, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें