PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट लीग 2025 की जब शुरुआत हुई थी, तो इसकी तुलना आईपीएल से की जा रही थी। हालांकि, चंद मैचों के बाद ही पीएसएल की पोल खुल गई है। सच्चाई यह है कि स्टेडियम खाली पड़े हुए हैं और पीएसएल के मैचों को देखने में फैन्स कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। टूर्नामेंट का यह हाल तब है जब अभी तक सिर्फ 11 मैच ही खेले गए हैं। सोशल मीडिया पर यहां तक फैन्स पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग से करने पर जमकर भड़क रहे हैं। आलम यह है कि मैदान पर फैन्स की तादाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से भी कम नजर आई है।
पीएसएल की घनघोर बेइज्जती
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज हुआ, तो इसकी तुलना आईपीएल से की गई थी। पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि पीएसएल इंडियन प्रीमियर लीग को कड़ी टक्कर देगा। हालांकि, 11 मैचों के बाद कहानी अभी तक पूरी तरह से उल्टी रही है। पीएसएल के मैचों में मैदान पूरी तरह से खाली पड़े हुए हैं। फैन्स टूर्नामेंट में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स पाकिस्तान सुपर लीग की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।
I am watching a PSL match for the first time. There is no quality cricket in PSL nor is there any crowd.
Kya Boaring league hai BC 🤦 #PSL2025 pic.twitter.com/rAvgzl9xkw
---विज्ञापन---— CRICKET LOVER 🧢 (@Cricket960215) April 18, 2025
Difference
Crowd in no1 league PSL and boring league IPL 🤡#SRHvsPBKS
Bhikharsthan 😅 pic.twitter.com/6SWkirLkQU— Jon Bishnoi (@Jncrico18) April 12, 2025
हाल ही में पीएसएल का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम में गिफ्ट के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया था। इसके बाद पीएसएल की खूब फजीहत हुई थी और फैन्स ने इसकी तुलना आईपीएल से करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया था।
टॉप पर चल रही इस्लामाबाद यूनाइटेड
शादाब खान की कप्तानी में खेल रही इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रदर्शन टूर्नामेंट में शानदार रहा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर चल रही है। इस्लामाबाद ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं और सभी मैचों में टीम के हाथ जीत लगी है। पिछले मुकाबले में इस्लामाबाद ने डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची किंग्स को 6 विकेट से धूल चटाई थी। बता दें कि पिछले सीजन इस्लामाबाद ने पीएसएल के खिताब को भी अपने नाम किया था। इस्लामाबाद ने मुल्तान सुल्तान्स को फाइनल में 2 विकेट से हराया था।