Champions Trophy 2025: पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए 7 टीमों ने स्क्वाड का ऐलान हो गया है, लेकिन अभी तक पाकिस्तानी टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। टीम के युवा बल्लेबाज सैम अयूब इस समय चोट से जूझ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा है कि वो सैम अयूब के फ्यूचर को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
पीसीबी ने कही ये बात
सैम अयूब की चोट को लेकर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, “मैंने हर दिन उनके डॉक्टरों से बात कर रहा हूं। आने वाले कुछ दिनों में उनके टखने का प्लास्टर हट जाएगा। लेकिन उन्हें अभी ठीक होने में समय लग सकता है। हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके करियर को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं। वो हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं। हम उन्हें पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं, चाहे जितना भी समय लगे। मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी प्रगति पर नजर रख रहा हूं।”
फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
सैम अयूब का हालिया प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में अच्छा रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाए थे। उन्हें टेस्ट सीरीज में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। वो इस समय लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं। इस चोट की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अब मोहसिन नकवी के बयान से साफ है कि उन्हें अभी फिट होने में और समय लगेगा। हालांकि उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना बेहद मुश्किल है। उनकी जगह पर फखर जमान और इमाम उल हक को मौका मिल सकता है।
26 year old winning emerging cricketer of the year over saim ayub is nasty work https://t.co/ylVvRrD0HY pic.twitter.com/h5RNE1xziO
— . (@CricCynic) January 26, 2025
जानें कैसा रहा है करियर
सैम अयूब पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 9 वनडे मैचों में 515 रन, 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 498 रन और 8 टेस्ट मैचों में 364 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होने तीन शतक भी बनाए हैं।