Ihsanullah Retirement U-turn: क्रिकेट में रिटायरमेंट लेना और अपने फैसले से यूटर्न मारना बड़ी आम से बात हो गई है। खासतौर पर पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को यह करते हुए कुछ ज्यादा ही देखा जाता है। पड़ोसी मुल्क से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। 22 साल के तेज गेंदबाज ने अचानक से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अब अजीबोगरीब बात यह है कि महज 24 घंटे के अंदर ही इस गेंदबाज ने अपना फैसला भी बदल डाला। बॉलर ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के ड्रॉफ्ट में किसी टीम ने नहीं पूछा,तो आवेश में आकर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। अपने अटपटे फैसले की वजह से सुर्खियों में आए पाकिस्तान के इस फास्ट बॉलर का नाम इहसानुल्लाह है।
24 घंटे में बदल गया फैसला
दरअसल, मंगलवार को पाकिस्तान के उभरते हुए गेंदबाज इहसानल्लाह ने पीएसएल से अचानक से रिटायरमेंट लेने की घोषणा करते हुए सनसनी फैला दी। महज 22 साल के इहसानुल्लाह की संन्यास की खबर से हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, महज 24 घंटे बाद ही पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए इहसानुल्लाह ने अपने फैसले से यूटर्न मार लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने की वजह से उन्होंने आवेश में आकर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
Ihsanullah Reverses Retirement Decision, Available for Franchise Cricket!
“There’s no plan for retirement. I said that yesterday due to emotions.”#PSL10 #psldraft #psl10draft #Ihsanullah pic.twitter.com/lkVQQskGUc
---विज्ञापन---— Abdullah Zafar (@Arain_417) January 14, 2025
फास्ट बॉलर ने कहा कि वह कोई संन्यास नहीं ले रहे हैं और गेंदबाजी में अपनी कड़ी मेहनत जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “आपको पता है कि किसी फ्रेंचाइजी ने मुझे नहीं चुना था और लोगों ने दिमाग भी खराब कर दिया था, तो इस वजह से जज्बात में आकर मैंने यह फैसला किया था। वरना मैं यह फैसला नहीं करता। मैं मेहनत करूंगा और जिन लोगों ने मुझे सिलेक्ट नहीं किया है, वही लोग मुझे सिलेक्ट करेंगे।”
PSL में जमाया था रंग
इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन में बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7.59 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए टूर्नामेंट में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे। पीएसएल में दमदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला था और उनकी पाकिस्तान की नेशनल टीम में एंट्री हुई थी। पाकिस्तान की ओर से इहसानुल्लाह अब तक एक वनडे और चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इहसानुल्लाह अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। कुल मिलाकर वह पाकिस्तान की तरफ से 6 विकेट निकाल चुके हैं।