Pakistan Cricket Board: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। बाबर आजम की कप्तानी में टीम सुपर-8 तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा जिस तरह से पाक टीम यूएसए जैसी कमजोर टीम से मैच हार गई थी, उसके बाद टीम का काफी मजाक भी बना था। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में घमासान मचता हुआ दिखाई दे रहा है। विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दो दिग्गजों पर गाज गिरी है।
PCB चयन समिति से 2 दिग्गज बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बड़ा बदलाव किया है। पीसीबी ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को पाक टीम के चयनकर्ता पद से हटा दिया है। अब्दुल रज्जाक अभी तक पुरुष टीम से लेकर महिला टीम के भी चयनकर्ता थे, लेकिन अब उनको दोनों टीमों की इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
PCB invites proposals for series partnership rights
Details here ⤵️ https://t.co/uWATeybnSP
---विज्ञापन---— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 9, 2024
ये भी पढ़ें:- सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई सूची आई सामने, 4 नए खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल
WC के बाद से वहाब पर था खतरा
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, टी20 विश्व कप 2024 में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के चलते जैसी ही बाबर सेना इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हुई, तबसे ही वहाब रियाज की जॉब पर खतरा मंडरा रहा था। जो अब देखने को भी मिल गया है। साल 2024 में ही वहाब को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली थी लेकिन अब जल्द ही उनसे ये जिम्मेदारी छीन ली गई। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चयनकर्ताओं की 7 सदस्यीय टीम में बदलाव करने वाला है।
PCB chairman Mohsin Naqvi held a meeting with former Pakistan cricketers in Lahore on Monday to discuss player development, strategies for strengthening domestic cricket and the performance of the national team. pic.twitter.com/RuA2HeNgm1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 9, 2024
पाक क्रिकेट में चल रहा घमासान
वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान टीम से लेकर बोर्ड तक में घमासान मचा हुआ है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम के कोच, कप्तान और सेलेक्टर्स तक को बदल दिया गया था। इसके अलावा पिछले 4 सालों के अंदर 6 सेलेक्टर्स को बदला जा चुका है।
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: सरेल इरवे का तूफानी शतक, वहाब रियाज की कुटाई, SA चैंपियंस ने PAK चैंपियंस को रौंदा
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: शरजील खान और शोएब मलिक ने मचाई तोड़फोड़, पाकिस्तान चैंपियंस ने लगाया दोहरा शतक