Pakistan में इन दिनों घरेलू क्रिकेट लीग चैंपियंस वनडे ट्रॉफी खेली जा रही है। इसमें पाकिस्तान के तमाम छोटे-बड़े क्रिकेटर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस लीग में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम भी संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने स्टालियंस टीम से खेलते हुए शानदार शतक भी लगाया है लेकिन इसी मैच में उन्हीं के एक साथी क्रिकेटर ने उनकी मैदान पर बेइज्जती कर दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कैसा रहा मैच में बाबर आजम का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में गुरुवार को स्टालियंस और डाल्फिन के बीच फैसलाबाद के मैदान पर मैच खेला जा रहा था। इस मैच में स्टालियंस की ओर से बाबर आजम जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रनों का था। बाबर आजम के क्रीज पर आते ही स्टेडियम में हर तरफ उनके नाम की गूंज फैंस के बीच देखने को मिली। बाबर आजम ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम का स्कोर 50 ओवर में 271 रनों तक पहुंचाया। बाबर ने 100 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए। इस दौरान बाबर ने 3 छक्के और 7 चौके लगाए।
Sarfraz Ahmad behind the stumps is always fun 😭❤️ #ChampionsCup #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/MEj6owqHUP
— Furqan👑🖤 (@furqan_ashfaq77) September 19, 2024
---विज्ञापन---
बीच मैदान पर साथी खिलाड़ी ने की बेइज्जती
बाबर आजम ने भले ही इस मैच में शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई हो, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने उनकी सरेआम बेइज्जती कर दी। विपक्षी टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे सरफराज अहमद ने बाबर आजम के लिए जो बात कही वो माइक स्टंप पर कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Dear Sarfaraz Ahmed, if Babar’s team wins this one, find a place to Hide. As 152-0 is a reminder of what happens when u don’t get Babar Azam Out#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/VvfFnLpdTY
— King Babar Azam Gang (@BA56_MOB) September 19, 2024
क्या बोले सरफराज अहमद
दरअसल बाबर आजम जब क्रीज पर आए तो स्टेडियम में चारों तरफ फैंस बाबर-बाबर चिल्ला रहे थे। सरफराज अहमद ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा कि इसको बाबर-बाबर करने दो, हम बाबर को 40 ओवर खिला देंगे, बाकी तो आउट हो जाएंगे। मालूम हो कि पिछले कुछ मैचों में बाबर आजम अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए भी ट्रोल किए गए थे। सरफराज अहमद का इस तरह मैदान पर सरेआम बाबर पर टिप्पणी करना बाबर आजम को हरगिज नहीं पसंद आया होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने कर दिया कमाल, पीछे छूटे धोनी-लक्ष्मण जैसे दिग्गज, पहले टेस्ट में बना डाले ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ICC ले सकती है बांग्लादेश पर एक्शन, पहले ही दिन किया ये काम
ये भी पढ़ें:- ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, मैदान पर दिलाई क्रिस गेल की याद