Pakistan vs West Indies: नोमान अली की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 163 रनों पर समेट दिया। नोमान ने इतिहास रचते हुए हैट्रिक समेत कुछ छह विकेट झटके। हालांकि तारीफ करनी होगी वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती की, जिन्होंने नौवे नंबर पर शानदार बैटिंग करके टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
वेस्टइंडीज की टीम एक समय 54 रनों पर ही आठ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और तब लग रहा था कि टीम 100 रन भी मुश्किल से बना पाएगी। लेकिन मोती ने नौवें विकेट के लिए केमार रोच के साथ 41 जबकि आखिरी विकेट के लिए जोमेल वॉरिकन के साथ 68 रनों की बेशकीमती साझेदारी की। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने स्पिनर के साथ-साथ अपनी बैटिंग स्किल्स भी दिखाई है।
A maiden test 50 for Gudakesh Motie. #PAKvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/Y5bsUchuCv
— Windies Cricket (@windiescricket) January 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चेन्नई में हारिस रऊफ को पछाड़ सकते हैं अर्शदीप सिंह, बस इतने कदम दूर
मोती ने खेली करियर की बेस्ट पारी
मोती ने पाकिस्तान के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल रहे। यह उनके इंटरनेशनल करियर की बेस्ट पारी भी है। मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो कि पूरी तरह गलत साबित हुआ। देखते-देखते टीम के 50 रनों के आसपास आठ विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद मोती ने मोर्चा संभाला और विकेटों का पतझड़ रोका।
मोती ने मुल्तान में तोड़ा दुर्लभ रिकॉर्ड
पिछले साढ़े छह महीनों में सात बार 30 रन का आंकड़ा पार करने वाले मोती ने वेस्टइंडीज के लिए अपने पिछले बेस्ट स्कोर को पीछे छोड़ दिया, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी। उनकी यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के किसी 9वें नंबर के बल्लेबाज का बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर भी है। ऐसा करके मोती ने दिग्गज एंडी रॉबर्ट्स का 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जब जिन्होंने 35 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टी-20 में Mohammed Shami आए तो आउट कौन? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI