PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। वहीं, फील्डिंग में कीवी स्टार ग्लेन फिलिप्स ने सभी का हैरान कर दिया है।
सुपरमैन बने फिलिप्स
पाकिस्तान की पारी का 9वें ओवर विलियम ओ’रूर्के ने किया था। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रिजवान ने पॉइंट के पास से हवा में शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन फिलिप्स ने बाईं तरफ हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से ही गेंद को पकड़ लिया। उनकी कैच को देखकर मैदान पर मौजूद हर फैन हैरान रह गया। रिजवान भी फिलिप्स की इस कैच को देख कर दंग रह गए। रिजवान 14 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना सके।
I’m not surprised with this stunning catch if Glenn philip#Budget2025 #PAKvNZ #ChampionsTrophypic.twitter.com/zIZrDFKzCU
---विज्ञापन---— Yaduvanshi Senapati (@yaduvansisondev) February 19, 2025
इससे पहले पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ आठ रन पर ही खो दिया था। सऊद शकील सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।
न्यूजीलैंड के लिए दो बल्लेबाजों ने लगाया शतक
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। कीवी टीम ने 73 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विल यंग और टॉम लैथम ने पारी को संभाला। दोनों ने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की थी।
इस दौरान विल यंग ने अपना शतक भी पूरा किया। वो 107 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद फिलिप्स और लैथम ने कीवी टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। लैथम ने 118 रन बनाए तो वहीं, फिलिप्स ने 39 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली।