---विज्ञापन---

अन्य खेल

US Open 2025: सेमीफाइनल में फिर टूटा दिग्गज नोवाक जोकोविच का सपना, कार्लोस ने फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

US Open 2025 men's singles Semi final: स्पेन के युवा स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है, उन्होंने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को बड़ा झटका दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 6, 2025 07:52
US Open 2025 men's singles Semi final
US Open 2025 men's singles Semi final

US Open 2025 men’s singles Semi final: इन दिनों अमेरिका में यूएस ओपन 2025 की धूम है. 6 सितंबर की सुबह-सुबह खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्काराज ने कमाल किया. उन्होंने अपनी फिटनेस और शानदार खेल के दम पर दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन फाइनल में जगह बना ली है. यह मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में 2 घंटे 23 मिनट तक चला, जिसमें अल्काराज ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से मात दी.

38 साल के जोकोविच इस साल चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन हर बार हारकर बाहर हो गए. तीन बार उन्हें अल्काराज या फिर दुनिया के नंबर-1 जानिक सिनर ने हराया. मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि उम्र के साथ लंबा खेल पाना मुश्किल हो जाता है और यह निराशाजनक भी है. मैच में जोकोविच कई बार असहज दिखे. उनके शॉट्स पहले जैसे सटीक नहीं रहे और बीच-बीच में उन्होंने गर्दन की तकलीफ भी जताई,  हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले, जिन पर दर्शकों ने जोरदार तालियाँ बजाईं, लेकिन हार को नहीं टाल पाए.

फाइनल में एंट्री मारने वाले अल्काराज अब तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारे हैं. अब वो अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगे. उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन में सिनर को हराया था, लेकिन विम्बलडन में उनसे हार गए थे. अप्रैल से अब तक अल्काराज का रिकॉर्ड 44-2 का है और वह लगातार आठ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं.

फाइनल में किसके बीच होगी भिड़ंत?

अब रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर या कनाडा के 25वें वरीय फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे से होगा. खास बात यह है कि फाइनल मुकाबले को देखने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आएंगे.

ऐसा रहा सेमीफाइनल का रोमांच

सेमीफाइनल के पहले पहले गेम में 22 साल के अल्काराज ने 38 साल के जोकोविच की सर्विस तोड़ी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी बढ़त बरकरार रही. दूसरा टेस्ट टक्कर वाला था, जिसमें जोकोविच ने वापसी की पूरी कोशिश की, उन्होंने शुरुआत में बढ़त भी बनाई, लेकिन अल्काराज ने टाई-ब्रेकर में 7-6 (7-4) से बाजी मार ली. आखिरी सेट 6-2 से अपने नाम किया. मतलब आखिरी सेट में जोकोविच के चेहरे पर थकान साफ झलक रही थी.

37 में से 36 जीत दर्ज कीं

अल्कारेज ने तेजी से टेनिस की दुनिया में नाम कमाया और अपने दमदार प्रदर्शन के चलते स्टार प्लेयर बन गए. खास बात ये है कि अपने पिछले 37 मैचों में उनकी ये 36वीं जीत थी. इस दौरान उन्हें एकमात्र हार विंबलडन फाइनल में सिनर से मिली थी. 22 साल का ये खिलाड़ी 2022 में खिताब जीतने के बाद अपना छठा और न्यूयॉर्क में दूसरा मेजर खिताब जीतने की कोशिश में है. अब देखना होगा कि वो फाइनल में बाजी मार पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें: US Open 2025: सेमीफाइनल में फिर टूटा दिग्गज नोवाक जोकोविच का सपना, कार्लोस ने फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे Asia Cup 2025 में हाहाकार! धांसू प्रदर्शन से लूटेंगे जमकर महफिल

First published on: Sep 06, 2025 07:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.