---विज्ञापन---

अन्य खेल

SAFF Under 17: पाकिस्तान को मिली एक और करारी हार, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, किससे होगी भिड़ंत?  

SAFF Under 17: सैफ अंडर 17 के 25 सितंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. जहां पर पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 17 टीम आमने-सामने थी. जहां पर बांग्लादेश को आसान जीत मिली. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और नेपाल की टीमें भिड़ीं. जहां पर भारत की अंडर 17 टीम ने भी आसान जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह बना ली.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 25, 2025 23:58
SAFF Under 17
SAFF Under 17

SAFF Under 17: सितंबर 25 को सैफ अंडर 17 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए. जहां पर सेमीफाइनल 1 में पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 17 टीमों के बीच भिड़ंत हुई. जहां पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिला. वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और नेपाल की अंडर 17 टीमों के बीच खेला गया. जिसमें डेनी सिंह वांगखेम की टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. बांग्लादेश और भारत की टीम ने फाइनल मुकाबले की अपनी टिकट कटा ली है. 

बांग्लादेश को मिली फाइनल में शानदार एंट्री  

पाकिस्तान की टीम पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंची. बांग्लादेश के खिलाफ भी पाकिस्तान की टीम बहुत ज्यादा दबाव में नजर आ रही थी. बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआत से ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान के गोल पोस्ट पर अटैक करना शुरू कर दिया. जिससे पाक टीम पूरे मुकाबले में भी उबर नहीं पाई. जिसके कारण बांग्लादेश की टीम ने मैच 2-0 से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल फैसल और फॉरवर्ड ओपू रहमान ने गोल किया. ये दोनों ही गोल बांग्लादेश ने पहले 4 मिनट में किए. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Olympics से लेकर Commonwealth Games तक जगह घड़ी की विपरीत दिशा में ही क्यों दौड़ते हैं एथलीट, आखिर क्यों बदला गया था नियम?

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने फाइनल में की एंट्री 

भारतीय टीम की कप्तानी डेनी सिंह वांगखेम करते हुए नजर आए और मनशज्योति बरुआ गोलकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आए. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 3-0 से बड़ी जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली. 60वें मिनट में वांगखेराकपम गुनलेइबा ने भारत के लिए पहला गोल किया. जिसके बाद 80वें मिनट में अजलान शाह ने भी गोल किया. अंत में (90+4) मिनट में डायमंड सिंह ने भी गोल किया और जीत का अंतर बड़ा कर दिया. फाइनल मुकाबले में अब बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. जोकि 27 सितंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: PKL 12: रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने 1 अंक से जीता, गुजरात को मिली करीबी हार  

First published on: Sep 25, 2025 11:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.