SAFF Under 17: सितंबर 25 को सैफ अंडर 17 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए. जहां पर सेमीफाइनल 1 में पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 17 टीमों के बीच भिड़ंत हुई. जहां पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिला. वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और नेपाल की अंडर 17 टीमों के बीच खेला गया. जिसमें डेनी सिंह वांगखेम की टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. बांग्लादेश और भारत की टीम ने फाइनल मुकाबले की अपनी टिकट कटा ली है.
बांग्लादेश को मिली फाइनल में शानदार एंट्री
पाकिस्तान की टीम पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंची. बांग्लादेश के खिलाफ भी पाकिस्तान की टीम बहुत ज्यादा दबाव में नजर आ रही थी. बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआत से ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान के गोल पोस्ट पर अटैक करना शुरू कर दिया. जिससे पाक टीम पूरे मुकाबले में भी उबर नहीं पाई. जिसके कारण बांग्लादेश की टीम ने मैच 2-0 से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल फैसल और फॉरवर्ड ओपू रहमान ने गोल किया. ये दोनों ही गोल बांग्लादेश ने पहले 4 मिनट में किए.
🇮🇳 India U17 storm into the SAFF U17 Championship final with a 3-0 win over Nepal! ⚽🔥
— The Bridge Football (@bridge_football) September 25, 2025
Goals from Gunleiba Wangkheirakpam, Azlan Shah Kh, and Diamond Singh Thokchom seal the spot.#SAFFU17 #TeamIndia #Football pic.twitter.com/1R43mq2zVG
टीम इंडिया ने फाइनल में की एंट्री
भारतीय टीम की कप्तानी डेनी सिंह वांगखेम करते हुए नजर आए और मनशज्योति बरुआ गोलकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आए. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 3-0 से बड़ी जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली. 60वें मिनट में वांगखेराकपम गुनलेइबा ने भारत के लिए पहला गोल किया. जिसके बाद 80वें मिनट में अजलान शाह ने भी गोल किया. अंत में (90+4) मिनट में डायमंड सिंह ने भी गोल किया और जीत का अंतर बड़ा कर दिया. फाइनल मुकाबले में अब बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. जोकि 27 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: PKL 12: रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने 1 अंक से जीता, गुजरात को मिली करीबी हार