---विज्ञापन---

अन्य खेल

PKL 2025 में आज दो महामुकाबले, देवांक की टीम के सामने तेलुगु के ‘शेर’, कब, कहां और कैसे देखें LIVE एक्शन?

प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज दो बड़े मैच होने वाले हैं। बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। इसके अलावा एक और शानदार मैच होगा। आइए लाइव एक्शन से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 7, 2025 13:21
PKL 2025, Telugu Titans, Devank Dalal
आज दो बड़े मैच

PKL 2025 Matches Preview: प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज दो शानदार मैच देखने को मिलेंगे। PKL के अभी के सबसे बड़े स्टार देवांक दलाल भी एक्शन में नजर आने वाले हैं। उनकी टीम के सामने तेलुगु के शेर होंगे। इसके अलावा दिल्ली और जयपुर की टीमें भी एक्शन में होंगी। आज के मुकाबले महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि इससे पॉइंट्स टेबल में काफी उथल-पुथल होगी। इसी वजह से फैंस जरूर इवेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे।

PKL में आज दो महामुकाबले

प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज सीजन का 19वां मैच बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच देखने को मिलेगा। बंगाल की कमान इस साल देवांक दलाल के हाथ में है और टीम ने अब तक दो में से एक मैच जीता है। तेलुगु टाइटंस ने 3 में से सिर्फ 1 जीत हासिल की है। पिछले दोनों मैचों में उन्हें हार मिली है और अब बंगाल को चित करके वो दोबारा आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे। टाइटंस के विजय मलिक, शुभम शिंदे और आशीष नरवाल पर फैंस की नजर होगी।

---विज्ञापन---

आज का दूसरा मैच दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच देखने को मिलेगा। दबंग दिल्ली ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। उन्हें अपने शुरुआती दोनों मैच में जीत मिली है। आशु मलिक के नेतृत्व में टीम कमाल कर रही है। जयपुर पिंक रहेंगे को टूर्नामेंट में अब तक एक जीत और एक हार मिली है। बता दें कि आज के ये दोनों मुकाबले वाइजैग के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में देखने को मिलेंगे।

PKL में किसका पलड़ा भारी?

प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच अभी तक 24 मैच देखने को मिले हैं। 14 बार बंगाल का पलड़ा भारी रहा और सिर्फ 5 बार तेलुगु की जीत हुई है। उनके बीच हुए 5 मैच टाई रहे हैं। साफ तौर पर बंगाल ने टाइटंस के खिलाफ डॉमिनेट किया है और वो ये चीज दोहराना चाहेंगे। PKL में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच 24 मैच हुए हैं। पिंक पैंथर्स ने 12 मुकाबले अपने पक्ष में किए हैं और मात्र 9 में दिल्ली ने दबंगई दिखाई है। उनके तीन मैच टाई रहे हैं।

कब, कहां और कैसे देखें आज के मैच?

PKL 2025 में आज बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच रात 8 बजे से मैच का आगाज होगा, वहीं दबंग दिल्ली केसी बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स मैच 9 बजे शुरू होने वाला है। ये दोनों ही काफी महत्वपूर्ण मैच हैं और फैंस इनका आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर भी इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: मैच के बीच अंपायर से भिड़ गए हरियाणा स्टीलर्स के कोच, जीत के बाद कुछ ऐसे लिए मजे, देखें वीडियो

First published on: Sep 07, 2025 01:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.