Neeraj Chopra Classic 2025: भारतीय खेल इतिहास के सफल खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा के नाम से आज बेंगलुरु में एक टूर्नामेंट हुआ, जिसका नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 था। इस टूर्नामेंट में खुद नीरज ने शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर से भारत का नाम रोशन कर दिया है। चोपड़ा ने एनसी क्लासिक 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। नीरज के अलावा 2 और भारतीय खिलाड़ियों ने भी टॉप 8 तक का सफर तय किया है।
भारत में पहली बार हुआ जैवलिन थ्रो इवेंट
ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके दिग्गज नीरज चोपड़ा ने दुनिया भर में बड़ा नाम कमाया है। नीरज ने वर्ल्ड चैंपियन और डायमंड लीग के साथ ही साथ कई और भी बड़ी लीग्स जीती हैं। जिसके बाद अब उनके नाम से टूर्नामेंट खेला जा रहा है। नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 का इवेंट शनिवार 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया। जहां पर नीरज चोपड़ा ने 86.18 मीटर दूर जैवलिन फेंका। दूसरे नंबर पर रहे जूलियस येगो ने 84.51 मीटर थ्रो किया। जबकि नंबर 3 पर मौजूद रूमेश थरंगा ने 84.34 मीटर का थ्रो किया। भारत में पहली बार कोई जैवलिन थ्रो का इवेंट आयोजित हुआ है।
NEERAJ CHOPRA WINS NC CLASSIC 2025! 🏆
– The Winning Throw of 86.18m for G.O.A.T 🐐
pic.twitter.com/nPaJhHuJmk---विज्ञापन---— The Khel India (@TheKhelIndia) July 5, 2025
नंबर 4 पर रहे सचिन यादव
नीरज चोपड़ा के साथी भारतीय जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव नंबर 4 पर रहे। सचिन ने 82.33 मीटर का थ्रो किया है। नंबर 8 पर भी भारत का ही खिलाड़ी नजर आया। जिसके लिए यशवीर सिंह ने 79.65 मीटर का थ्रो किया है। इस टूर्नामेंट को JSW स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ में मिलकर होस्ट किया है। एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल जीतने वाले किशोर जेना इंजरी के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: नए सिक्सर किंग ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज