Lionel Messi Announced Return India: फुटबॉल के सबसे बड़े सुपरस्टार लियोनल मेसी की भारत में वापसी होने वाली है. वो 2011 में आखिरी बार भारत दौरे पर आए थे और इसके बाद से फैंस उन्हें दोबारा भारतीय सरजमीं पर देखना चाहते थे. अब सभी की इच्छा पूरी होने वाली है. दिसंबर 2025 में वो भारत आएंगे और अलग-अलग शहरों का दौरा करेंगे. पहले सिर्फ मेसी के इंडिया में आने को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन अब उन्होंने खुद ही इस बारे में ऐलान कर दिया है. उनकी पोस्ट पर भारतीय फैंस काफी प्यार भी दिखा रहे हैं.
लियोनल मेसी ने किया बड़ा ऐलान
मेसी ने इंस्टाग्राम पर आकर भारत दौरे का ऐलान किया है, जहां वो मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि वो अलग-अलग भारतीय सेलेब्रिटी से मिलेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं इस दिसंबर भारत जैसे खूबसूरत देश का दौरा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मेरे लिए कॉन्सर्ट, युथ फुटबॉल क्लीनक, पैडल अप और चैरिटेबल कदम उठाना खुशी का मौका होगा. ये सभी चीजें कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और शायद एक और शहर में होंगी. इसकी टिकट उपलब्ध हैं. मेरे लिए भारत के सबसे बड़े स्टार्स और ऊंचे पद पर मौजूद लोगों से मिलना एवं बातचीत करना सम्मान की बात होगी. सताद्रु दत्ता इनिशिएटिव को धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने 14 साल बाद भारत में मेरी वापसी संभव कराई है.
आप नीचे मेसी के ऐलान से जुड़ा पोस्ट देख सकते हैं:
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs WI: इन 5 भारतीय हीरो ने पहले दिन मचाया धमाल, वेस्टइंडीज की निकाल दी ‘हवा’
मेसी के टूर से जुड़ी पूरी जानकारी
लियोनल मेसी के भारत दौरे के लिए फैंस बहुत उत्साहित होंगे. 13 दिसंबर 2025 से इस टूर की शुरुआत होगी और वो कोलकाता में नजर आएंगे. इसके बाद मुंबई और दिल्ली में भी वो दिखाई देंगे. नीचे उनके टूर से जुड़ी पूरी जानकारी है:
दिनांक | जगह | शहर |
13 दिसंबर 2025 | सॉल्ट लेक स्टेडियम | कोलकाता |
14 दिसंबर 2025 | वानखेड़े स्टेडियम | मुंबई |
15 दिसंबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम | दिल्ली |
ये भी पढ़ें:- IND vs WI 1st Test: मिचेल स्टार्क को पछाड़ मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इस मामले में बन गए नंबर 1