---विज्ञापन---

अन्य खेल

Asia Cup 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कब-कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया? 

Asia Cup 2025: इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान की टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके कारण ही अब टूर्नामेंट के मैचों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब एशिया कप 2025 का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 19, 2025 17:36
Hockey Asia Cup 2025
Hockey Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: हाल में ही हॉकी मेंस एशिया कप 2025 के ट्रॉफी का अनावरण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में किया था। इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान की टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके कारण ही अब टूर्नामेंट के मैचों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब एशिया कप 2025 का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बिहार के राजगीर में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। टूर्नामेंट 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा। 

एशिया कप 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव 

पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बांग्लादेश की हॉकी टीम ने उनको रिप्लेस किया है। टूर्नामेंट में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है। जिसमें पूल ए में इंडिया, जापान, चाइना और कजाकिस्तान की टीम शामिल हैं। वहीं पूल बी में मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चाइनीज ताइपे की टीमें शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम अपना पहला मुकाबला 29 अगस्त को चाइना के खिलाफ खेलेगी। 29 अगस्त को कुल 4 मुकाबले खेले जाने हैं। ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद 4 टीमें सुपर 4 में जाएगी। जहां पर पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

---विज्ञापन---

यहां पर देखें हॉकी एशिया कप 2025 का शेड्यूल 

दिनांकसमयमैच संख्यापूलटीम Aबनामटीम B
29 अगस्त 202509:00M01Bमलेशियाबनामबांग्लादेश
11:00M02Bकोरियाबनामचाइनीज ताइपेई
13:00M03Aजापानबनामकज़ाख़स्तान
15:00M04Aभारतबनामचीन
30 अगस्त 202513:00M05Bबांग्लादेशबनामचाइनीज ताइपेई
15:00M06Bकोरियाबनाममलेशिया
31 अगस्त 202513:00M07Aचीनबनामकज़ाख़स्तान
15:00M08Aजापानबनामभारत
1 सितम्बर 202513:30M09Bबांग्लादेशबनामकोरिया
15:30M10Bमलेशियाबनामचाइनीज ताइपेई
17:30M11Aचीनबनामजापान
19:30M12Aभारतबनामकज़ाख़स्तान
2 सितम्बर 2025आराम दिन
दिनांकसमयमैच संख्यापूलटीम Aबनामटीम B
3 सितम्बर 202514:30M135/8वां स्थानPool A की तीसरी टीमबनामPool B की चौथी टीम
17:00M14Super4sतय किया जाएगाबनामतय किया जाएगा
19:30M15Super4sतय किया जाएगाबनामतय किया जाएगा
4 सितम्बर 202514:30M165/8वां स्थानPool B की तीसरी टीमबनामPool A की चौथी टीम
17:00M17Super4sतय किया जाएगाबनामतय किया जाएगा
19:30M18Super4sतय किया जाएगाबनामतय किया जाएगा
5 सितम्बर 2025आराम दिन
6 सितम्बर 202514:30M197/8वां स्थानM13 की हारने वालीबनामM16 की हारने वाली
17:00M20Super4sतय किया जाएगाबनामतय किया जाएगा
19:30M21Super4sतय किया जाएगाबनामतय किया जाएगा
7 सितम्बर 202514:30M225/6वां स्थानM13 की विजेताबनामM16 की विजेता
17:00M233/4वां स्थानSuper4s की तीसरीबनामSuper4s की चौथी
19:30M24फ़ाइनलSuper4s की पहलीबनामSuper4s की दूसरी

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अजीत अगरकर ने बताया क्यों नहीं मिला यशस्वी जायसवाल को मौका? अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नजरअंदाज

---विज्ञापन---

First published on: Aug 19, 2025 05:35 PM

संबंधित खबरें