---विज्ञापन---

अन्य खेल

Asia Rugby U20s Sevens Championship 2025: बिहार में 8 देशों के बीच होगी खिताबी जंग, शानदार अंदाज में हुआ उद्घाटन

Asia Rugby U20s Sevens Championship 2025 का आयोजन राजगीर, बिहार में होने वाला है। 8 देशों की पुरुष और महिला टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं। हाल ही में शानदार अंदाज में उद्घाटन देखने को मिला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 8, 2025 12:09
Asia Rugby U20s Sevens Championship 2025
Asia Rugby U20s Sevens Championship 2025

Asia Rugby U20s Sevens Championship 2025: बिहार में एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होने वाला है। यह भारत और बिहार राज्य के लिए गर्व की बात है। इसका भव्य उद्घाटन हाल ही में हुआ। कल से प्रतियोगिता की शुरुआत होने वाली है। रग्बी के इस टूर्नामेंट में 8 देश हिस्सा लेने वाले हैं और उनकी पुरुष एवं महिला टीमें खिताबी जंग के लिए अगले दो दिन भिड़ती हुई नजर आएंगी।

एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 का हुआ उद्घाटन

हाल ही में राजगीर, बिहार में एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन देखने को मिला। राज्य के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता सेरेमनी का हिस्सा बने और उन्होंने अपने खास शब्दों द्वारा इस टूर्नामेंट के आगाज के बारे में बात की। आपको बता दें कि उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी नजर आए। इसके अलावा रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

---विज्ञापन---

एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 की कब से होगी शुरुआत?

एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन हो चुका है। अब 8 देशों की 16 टीमों (8 पुरुष और 8 महिला) के बीच प्रतियोगिता कल यानी 9 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली है। यह दो दिन का टूर्नामेंट है। 9 तारीख को ग्रुप स्टेज के मैच देखने को मिलेंगे, वहीं 10 अगस्त 2025 को सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन किया जाने वाला है। 10 तारीख को शाम 5:30 बजे इस खास प्रतियोगिता का फाइनल राजगीर, बिहार में देखने को मिलेगा।

एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप में कौन-कौन से देश ले रहे हैं हिस्सा?

एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 में कुल 8 देश हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें दो पूल में बांटा गया है। टीम इंडिया पूल A का हिस्सा है। नीचे पूरी लिस्ट दी गई है:

---विज्ञापन---

पूल A

  • भारत
  • श्रीलंका
  • यूएई
  • हॉन्ग कॉन्ग

पूल B

  • उज्बेकिस्तान
  • कजाकिस्तान
  • मलयेशिया
  • चीन

कहां देख पाएंगे एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025?

राजगीर, बिहार में होने वाली एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप को प्रशंसक Information & Public Relations Department, Bihar के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक और X पर भी लाइव स्ट्रीम का आयोजन देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- 24 साल का पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड में गिरफ्तार, PCB ने किया सस्पेंड, करियर पर छाया भारी संकट!

First published on: Aug 08, 2025 12:09 PM

संबंधित खबरें