Dream 11: लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास हो गया है। जिसके चलते अब भारत सरकार ऐसे ऑनलाइन गेम्स पर शिकंजा कसने वाली है जिनमें पैसों का लेन-देन होता है। इसका असर अब टीम इंडिया के स्पॉन्सर ड्रीम 11 पर भी पड़ता हुआ दिखाई देगा, हो सकता है ड्रीम 11 को भारत में बैन भी कर दिया जाए। सरकार का कहना है कि जिन गेम्स में पैसों का लेन-देन होता है उससे लोगों मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिससे बहुत से लोग ऐसे गेम्स में अपना सब कुछ हार गए और कई लोगों ने इसके चक्कर में सुसाइड भी कर लिया।
क्या ड्रीम 11 हो जाएगा बैन?
लोकसभा में प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब ड्रीम 11 भी बैन हो जाएगा? सरकार के मुताबिक ऐसा हो सकता है, क्योंकि ड्रीम 11 ऐप पर भी पैसे लगाकर क्रिकेट की टीम बनाई जाती है, जिससे लोग ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। इसके अलावा ड्रीम 11 सट्टेबाजी को भी प्रमोट करता है ऐसे में अब ड्रीम 11 पर बैन लगता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें, साल 2023 में ड्रीम 11 भारतीय टीम की स्पॉन्सर बनी थी। इसके अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे क्रिकेटर भी इससे जुड़े हैं।
Online games will be banned.
— Ganesh Pansare (@GA_Pansare) August 20, 2025
The Indian government is going to ban online games played with money, do you think big gaming platforms like "Dream 11" and 11 circle can be banned, I think it is just a plan to increase the donation business.#SupportOnlineGaming#OnlineGamingBill pic.twitter.com/jJxbAn8WhV
सरकार ई-स्पोर्ट्स को देना चाहती है बढ़ावा
भारत सरकार इस बिल को लाकर ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग के व्यापार को बढ़ाना चाहती है। इस बिल के जरिए ऐसे गेम बैन किए जाएंगे जिनमें पैसों का लेन-देन होता है। इसके बाद दूसरे ऑनलाइन गेम्स लुडो, कैंडी क्रश और ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। इससे सरकार भारत में ऑनलाइन गेम्स को बढ़ावा और गेमिंग के नए बाजार को बूस्ट करना चाहती है।
दूसरी तरफ अगर कोई भी कंपनी ऐसे गेम्स खेलने के लिए लोगों को प्रेरित करती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 3 साल तक की जेल भी हो सकती है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति ऐसे गेम्स खेलता है तो उसको भी सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:-ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा में पास, इन 11 भारतीय ऐप्स का होगा बंटाधार!