Omkar Salvi RCB Coach: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ी चाल चली है। टीम ने मुंबई को चैंपियन बनाने वाले कोच को अपनी टीम से जोड़ लिया है। आरसीबी के खेमे में रणजी ट्रॉफी में मुंबई को अपनी देखरेख में खिताब जिताने वाले कोच ओमकार साल्वी को बतौर फास्ट बॉलिंग कोच टीम में शामिल किया है। ओमकार ने अपनी अगुवाई में मुंबई को रणजी और फिर ईरानी कप में चैंपियन बनाया था।
आरसीबी को मिला नया बॉलिंग कोच
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नए बॉलिंग कोच को अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए ओमकार साल्वी को टीम से जोड़ा है। ओमकार के कोच रहते हुए मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। वहीं, ईरानी कप में भी टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था और टीम लगातार दूसरे खिताब को अपने नाम करने में सफल रही थी। ओमकार बतौर कोच दूसरी बार आईपीएल में नजर आएंगे। इससे पहले वह डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट बॉलिंग कोच रह चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, ओमकार साल्वी घरेलू सीजन के खत्म होने के बाद आरसीबी टीम से मार्च में जुड़ेंगे। साल्वी का मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से कॉन्ट्रैक्ट मार्च के आखिरी हफ्ते में खत्म होगा।
Omkar Salvi – RCB’s new bowling coach. pic.twitter.com/99oRxJh7sZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2024
---विज्ञापन---
साल्वी पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
आरसीबी की टीम के लिए गेंदबाजी हमेशा से ही कमजोर कड़ी साबित होती रही है। ऐसे में ओमकार साल्वी के लिए आईपीएल के आगामी सीजन में बेंगलुरु के बॉलिंग अटैक को धारदार करने की बड़ी चुनौती होगी। साल्वी साल 2023-24 में मुंबई टीम से बतौर हेड कोच जुड़े थे। उनकी अगुवाई में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के खिताब को 42वीं बार अपने नाम किया। इसके बाद साल्वी को अगले सीजन के लिए भी हेड कोच के तौर पर रिटेन किया गया और मुंबई ने उनकी देखरेख में ईरानी कप को भी अपने नाम किया।
आरसीबी को पहले खिताब की तलाश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। अब तक खेले गए 17 सीजन में टीम एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है। साल 2016 में टीम ने आखिरी बार फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पिछले सीजन टीम को एलिमिनेटर मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।