Women’s Hockey India League 2025 Final: ओडिशा वॉरियर्स ने रविवार को रांची में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को हराकर इतिहास रच दिया है और महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स ने सूरमा को 2-1 से मात दी।
𝘊𝘏𝘈𝘔𝘗𝘐𝘖𝘕𝘚! 🏆 🏑
---विज्ञापन---Heartiest congratulations to #OdishaWarriors on clinching the inaugural Women’s #HeroHIL title with a spectacular win over Soorma Hockey Club.#HockeyKaJashn #OdishaForHockey #HockeyIndiaLeagueFinal #WomensHIL #HILFinal pic.twitter.com/zxHWbTknHL
— Odisha Sports (@sports_odisha) January 26, 2025
---विज्ञापन---
रुतुजा दादासो ने किए दोनों गोल
रुतुजा दादासो पिसाल ने 20वें मिनट में गोल कर वॉरियर्स को बढ़त दिलाई, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही पेनी स्क्विब ने सूरमा के लिए गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मैच काफी समय तक बराबरी की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन रुतुजा ने 56वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। टीम अपनी यह लीड आखिर तक बरकरार रखने में सफल रही।
इस मामले में आगे रही सूरमा हॉकी क्लब
सूरमा हॉकी क्लब बेशक खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन उसने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा 15 गोल किए। हालांकि टीम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने के मामले में फिसड्डी साबित हुई, जहां वो एक गोल ही कर सकी। दूसरी ओर ओडिशा ने इस दौरान कुल 11 गोल किए और इनमें पांच ऐसे गोल थे, जो पेनल्टी कॉर्नर की मदद से आए थे।
यह भी पढ़ें: पेमेंट ना मिलने पर बगावत पर उतरे खिलाड़ी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की इस टीम ने ताक पर रखे नियम
नवीन पटनायक ने दी टीम को बधाई
ओडिशा वॉरियर्स की इस जीत पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने टीम को ‘एक्स’ पर बधाई देते हुए लिखा, ‘रांची में JSW सूरमा हॉकी क्लब पर 2-1 की जीत के साथ महिला हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन में चैंपियन बनने पर ओडिशा वॉरियर्स को बधाई। टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
Congratulate #OdishaWarriors on being crowned as champions in the inaugural edition of Women’s Hockey India League with 2-1 victory over JSW Soorma Hockey Club in Ranchi. Wish the team best for future. #OdishaForHockey pic.twitter.com/GWBszACztA
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) January 26, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक बाहर, 2 खिलाड़ी अंदर… तीसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI