---विज्ञापन---

खेल

NZ vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब न्यूजीलैंड में भी पाकिस्तान की हालत खस्ता, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है, जहां टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 16, 2025 09:50
Pakistan Cricket Team

Pakistan vs New Zealand: अपनी मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। टीम को उम्मीद थी कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी की निराशा को पीछे छोड़ने में सफल रहेगी। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं, जहां कीवी टीम के खिलाफ पहले ही मैच में उसका दम निकल गया। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

दरअसल यह टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड में पाकिस्तान टीम का सबसे कम स्कोर है। टीम का इससे पहले न्यूजीलैंड में सबसे कम स्कोर 101 था, जो उसने 2016 में वेलिंगटन में बनाया था। इसके अलावा टीम वेलिंगटन में ही 2018 में 105 रनों पर भी ऑलआउट हो चुकी है। रविवा को इस मैच में टीम के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि कप्तान सलमान आगा ने भी 18 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर जैकब डफी ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

डफी-जेमीसन ने पाकिस्तान को झकझोरा

मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां मोहम्मद हारिस और डेब्यूटेंट हसन नवाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद इरफान खान और शादाब खान के आउट होने से टीम की स्थिति और भी खराब हो गई, जहां मेहमान टीम का स्कोर 4.4 ओवर में 11/4 हो गया। जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी की और हारिस, इरफान और शादाब के विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: WPL 2025: पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान को रोते देख इमोशनल हुए फैंस, दिल चीर देगा VIDEO

जेमीसन के जोरदार आंकड़े

जेमीसन ने अपने कोटे के चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। शुरुआती विकेट गिरने के बाद कप्तान सलमान अली आगा और खुशदिल ने पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी करके टीम की पारी को संभाला।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का लोएस्ट स्कोर

91 – हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च, 2025
101 – वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन, 2016
105 – वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन, 2018
127 – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 2014

यह भी पढ़ें: WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने फिर से जीता विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब, दिल्ली को लगातार तीसरी बार मिली फाइनल में हार

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 16, 2025 09:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें