---विज्ञापन---

खेल

NZ vs PAK: मिट्टी में मिल गई बाबर आजम की रिकॉर्डतोड़ पारी, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से पटका

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान को रौंदते हुए पहले मैच में 73 रनों की बड़ी जीत हासिल की है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 29, 2025 12:22
NZ vs PAK Babar Azam

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान का वनडे सीरीज में भी हाल बेहाल है, जहां टीम को कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के सामने 345 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाक टीम सिर्फ 271 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी।

पाक की अच्छी रही थी शुरुआत

न्यूजीलैंड से मिले 345 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरुआत अच्छी रही, जहां अब्दुल्लाह शफीक और उस्मान खान ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। हालांकि टीम ने दोनों बल्लेबाजों के विकेट लगभग एक ही समय पर गंवा दिए। इसके बाद पाक टीम को बाबर और कप्तान रिजवान ने संभाला, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। रिजवान को 30 रन के स्कोर पर डेब्यूटेंट मोहम्मद अब्बास ने पवेलियन भेजा।

यह भी पढे़ं: CSK vs RCB: सीएसके की हार के बाद भड़के हेड कोच फ्लेमिंग, प्रेंस कॉन्फ्रेंस में निकाला गुस्सा

बाबर को सलमान का मिला अच्छा सपोर्ट

रिजवान के आउट होने के बाद बाबर को टी-20 टीम के कप्तान सलमान आगा के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला, जहां दोनों बल्लेबाजो ने चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच में बनाए रखा। मैच में 249 रनों के स्कोर पर जैसे ही बाबर आउट हुए, वैसे ही पाकिस्तान टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और धीरे-धीरे पूरी टीम 271 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को 271 रनों पर समेटने में न्यूजीलैंड के नाथन स्मिथ का अहम रोल रहा, जिन्होंने 60 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जैकब टफी ने दो, जबकि विलियम ओरुरके, माइकल ब्रेसवेल और मोहम्मद अब्बास को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढे़ं: PAK vs NZ: 21 साल के मोहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में बजाई पाकिस्तान की बैंड, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 29, 2025 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें