New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय वनडे सीरीज जारी है, जहां दोनों टीमें शनिवार को सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक-दूसरे से भिडे़ंगी। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के स्टार बल्लेबाज मार्क चैपमैन चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें नेपियर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में शतक बनाने के बाद फील्डिंग करते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी।
फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए चैपमैन
इसके बाद वह हैमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से भी बाहर हो गए थे, जिसमें कीवी टीम ने जीत दर्ज करके सीरीज भी अपने नाम की थी। उम्मीद थी कि चैपमैन शनिवार को माउंट माउंगानुई में होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन 30 साल के चैपमैन शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर पाए और इसकी वजह से वो मैच नहीं से बाहर हो गए।
Squad News | Mark Chapman has been ruled out of the third and final Chemist Warehouse ODI against Pakistan at Bay Oval tomorrow as he continues his recovery from a minor hamstring injury. #NZvPAKhttps://t.co/b04p5jkmGO
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 4, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: कमिंस ने की बड़ी गलती! गेंदबाजी में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
टिम सीफर्ट को मिल सकता है मौका
चैपमैन के बाहर होने का मतलब यह है कि टिम सीफर्ट टीम के साथ बने रहेंगे और यदि सिलेक्टर्स बुधवार को हैमिल्टन में अच्छी जीत दर्ज करने वाली टीम में बदलाव करना चाहें तो वे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के दावेदार हो सकते हैं। सीफर्ट हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, जिसमें टीम ने 4-1 से जीत हासिल की थी, लेकिन 30 साल के इस खिलाड़ी को अभी तक अपने देश के लिए तीन वनडे मैच ही खेलने का मौका मिला है।
सीफर्ट का छोटा रहा है वनडे करियर
अगर सीफर्ट तीसरे मैच में खेलेंगे तो यह पांच साल से ज्यादा समय में उनका पहला वनडे मैच होगा। उन्होंने पिछली बार जनवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उनका अब तक का वनडे करियर छोटा रहा है, जहां उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले हैं और 33 रन बनाए हैं। इस दौरान 22 रन उनका हाई-स्कोर रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में डिफेंडिंग चैम्पियन KKR की लंबी छलांग, ‘खतरनाक’ SRH की हालत खराब