---विज्ञापन---

खेल

NZ vs PAK: 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज? Playing 11 में फिर होगा बदलाव!

New Zealand vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Author Published By : Vishal Pundir Updated: Apr 3, 2025 13:23
NZ vs PAK
NZ vs PAK

New Zealand vs Pakistan 3rd ODI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को बे ओवल में खेला जाएगा। मेजबान कीवी टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। दूसरे मैच में पाकिस्तान की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली थी और 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। जिसके बाद अब तीसरे वनडे मैच से पहले पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है। अगले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।

इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

दूसरे वनडे मैच में तैयब ताहिर को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। जिसके बाद अब तीसरे मैच में तैयब की जगह खुशदिल शाह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा आकिफ जावेद का भी पत्ता कट सकता है। उनकी जगह इरफान खान की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: हार के बाद फहीम अशरफ के बयान पर छिड़ी बहस, पाकिस्तान टीम की खुल गई पोल?

क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी पाकिस्तान की टीम

वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। अब वनडे सीरीज भी पाकिस्तान के हाथ से निकल चुकी है। मोहम्मद रिजवान की टीम पर अब क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है, जिससे टीम बचना चाहेगी। पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 73 और दूसरे वनडे में 84 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, इरफान खान, सूफियान मुकीम।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK चलने वाली है बड़ी चाल? बीच सीजन 17 साल के युवा खिलाड़ी को भेजा बुलावा

First published on: Apr 03, 2025 01:23 PM

संबंधित खबरें