---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ स्टार खिलाड़ी, टूर्नामेंट से पहले बड़ा फेरबदल

Nurul Hasan: एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश ने अपने प्रारंभिक स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है। टीम में स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी की एंट्री हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 4, 2025 20:30

Nurul Hasan: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस बार भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान यूएई और हांग कांग भाग लेने वाले हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 11 सितंबर से करेगी, जहां उसका सामना हांग कांग से होगा। एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश की प्रारंभिक स्क्वाड में स्टार खिलाड़ी को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट से पहले ये टीम में बड़ा बदलाव है।

इस खिलाड़ी को मिली जगह

एशिया कप 2025 के लिए प्रारंभिक स्क्वाड में नूरुल हसन को शामिल किया गया है। वह लगातार घरेलू सीजन में रन बना रहे थे, जिसका इनाम उन्हें मिला है। उन्होंने अब तक खेले गए 11 टेस्ट मैच में 22 की औसत के साथ 440 रन बनाए हैं, जबकि 7 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 82.50 की शानदार औसत के साथ 165 रनों को अपने नाम किया है। वहीं 46 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 445 रन निकले हैं।

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश का प्रारंभिक स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

तिथिमुकाबलास्थान
9 सितंबरअफगानिस्तान बनाम हांगकांगअबू धाबी
10 सितंबरभारत बनाम यूएईदुबई
11 सितंबरबांग्लादेश बनाम हांगकांगअबू धाबी
12 सितंबरपाकिस्तान बनाम ओमानदुबई
13 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाअबू धाबी
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानदुबई
15 सितंबरश्रीलंका बनाम हांगकांगअबू धाबी
15 सितंबरयूएई बनाम ओमानदुबई
16 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानअबू धाबी
17 सितंबरपाकिस्तान बनाम यूएईदुबई
18 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानअबू धाबी
19 सितंबरभारत बनाम ओमानअबू धाबी

---विज्ञापन---
First published on: Aug 04, 2025 08:28 PM

संबंधित खबरें