Team India: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही चयनकर्ता और बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश कर रही है. हर दिन इस रेस में नया नाम भी जुड़ता जा रहा है. फिलहाल बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों पर निवेश करने का प्लान बना रहा है, जिससे अगले 5 से 7 सालों की टेस्ट टीम बनाई जा सकी. शुभमन गिल को अब लगातार फेल हो रहे खिलाड़ी से कप्तानी की दौड़ में टक्कर मिलने वाली है.
शुभमन गिल को टक्कर दे रहा है एक और स्टार खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये दौरा 20 जून से शुरू होने वाला है. जिसके लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 मई को टीम का सिलेक्शन हो सकता है. ऐसे में कप्तान का ऐलान भी 23 मई को ही होगा. फिलहाल कप्तानी की रेस में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है. कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी की रेस में हैं, लेकिन इंग्लिश मीडिया स्काई स्पोर्ट्स की नई रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब गिल को कप्तानी की रेस में टक्कर दे रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे कप्तानी मिलेगी ये अब सबसे बड़ा सवाल बन गया है.
Indian selectors undecided over Test captaincy between Shubman Gill and Rishabh Pant. (Sky Sports). pic.twitter.com/Nflr1tTCTz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2025
---विज्ञापन---
ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में जगह है पक्की
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट की माने तो एक भारतीय चयनकर्ता को शुभमन गिल की कप्तानी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है. इसके अलावा उनका प्रदर्शन भी टेस्ट फॉर्मेट में बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में वो गिल का फिलहाल उपकप्तान बनाना चाहते हैं. वहीं ऋषभ पंत भले ही टी20आई और वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वो लगातार अच्छा करते आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह सभी चयनकर्ताओं की पहली पसंद थे, लेकिन उनके फिटनेस की समस्या के कारण उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई ने प्लेऑफ मैचों के वेन्यू का किया ऐलान, इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल