Nitish Rana: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने सामने थीं। टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल मैच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी नितीश राणा और आयुष बदोनी आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राणा इससे पहले अपने जूनियर खिलाड़ी ऋतिक शौकीन के साथ भी भिड़ चुके हैं। फिलहाल राणा और आयुष बदोनी का मामला इस समय इंटरनेट पर तूल पकड़ रहा है।
बीच मैच में आयुष और राणा की भिड़ंत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मैच में जब यूपी की ओर से नितीश गेंदबाजी कर रहे थे, तब क्रीज पर बदोनी मौजूद थे। इस दौरान बदोनी ने गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और नॉन स्ट्राइक पर पहुंच गए। इसके बाद नितीश और बदोनी में जुबानी जंग देखी गई। बाद में अंपायर ने मामला शांत करा दिया।
आपको बता दें कि नितीश पहले अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए ही खेलते थे। लेकिन साल 2023 में उन्होंने यूपी की ओर से खेलना शुरू कर दिया। नितीश इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व फिरकी गेंदबाज ऋतिक शौकीन के साथ भी भिड़ चुके हैं। शौकीन भी अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली से ही खेलते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए नितीश राणा को पंजाब किंग्स ने अपने दल का हिस्सा बनाया है, जबकि आयुष बदोनी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया है। दोनों आईपीएल में भी अलग-अलग टीमों के लिए खेलेंगे।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 11, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म
दिल्ली ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री
दिल्ली ने यूपी को 19 रनों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 193/9 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से प्रियांश आर्य ने 31 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा यश धुल ने 34 गेंदों में 42 रन बनाए थे। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए थे।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी 19.5 ओवर में 174/10 रन ही बना सकी। यूपी की ओर से आर्यन जुयाल ने 11 रन बनाए। जबकि कप्तान प्रियम गर्ग ने 34 गेंदो में 54 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा नितिश राणा ने 3 गेंदों में 2 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह भी खासा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 7 गेंदो में 10 रन बनाए। दिल्ली ने यूपी की हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है।