New Zealand vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा है। पहले ही टीम मैच में पाकिस्तान की टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। फैंस पाकिस्तान टीम की सोशल मीडिया पर क्लास लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उड़ा पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक
पाकिस्तान की टीम पहले टी20 मैच में महज 91 रन पर ढेर हो गई थी। टीम के सलामी बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। 9 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट को जमकर सुनाना शुरू किया।
Today Pakistan team is really missing Babar Azam. If he was there, the score would be 110 instead of 91.#PAKvNZ pic.twitter.com/0g4nBZZ8dX
— Binod (@wittybinod) March 16, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: 4 विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं बना प्लेयर ऑफ द मैच, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी
Damaad sasur culture at its peak in pakistan cricket.
What a shame.#PAKvNZ #PakistanCricket #BabarAzam𓃵 #rizwan pic.twitter.com/dqD3VsOnvb— NOPE RAHMAN (@Rahman879792) March 16, 2025
बाबर आजम की वापसी की उठी मांग
इस टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की नई टीम पहुंची है। टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। वहीं इस टी20 सीरीज से स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखा गया है। जिसके बाद कुछ फैंस पाकिस्तान की टी20 टीम में बाबर आजम की वापसी की मांग करने लगे हैं।
Without Babar Azam, Pakistan’s T20I team cannot survive.🤡
Enjoy the Masterclass 👇pic.twitter.com/0R2Ty3m47B
— ` (@GFaadZimX) March 16, 2025
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा का बड़ा बयान, बताया कहां हुई गलती
2022 Tri Series vs New Zealand in Christchurch, 79*(53) POTM❤🇵🇰
Babar Azam Successfully Chased against Boult, Southee, Neesham, Sodhi and Bracewall.#PAKvsNZ#BabarAzam𓃵pic.twitter.com/jyjJpF5Umn
— Abdullah Rajput (@Abdullah795895) March 16, 2025
8 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे। जिसमें दोनों सालामी बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (0) और हसन नवाज (0) भी शामिल रहे। इसके अलावा इरफान खान (1 रन), शादाब खान (3 रन), अब्दुल समद (7 रन), शाही अफरीदी (1 रन), अबरार अहमद (2 रन) और मोहम्मद अली 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे।