---विज्ञापन---

खेल

साल 2026 की होगी धमाकेदार शुरुआत, घर में इस बड़ी टीम से भिड़ेगी Team India! कोहली-रोहित का भी दिखेगा जलवा

NZ Tour of India 2026: साल 2026 की शुरुआत इंडियन क्रिकेट के लिए धमाकेदार अंदाज में होगी। कीवी टीम भारत से वनडे और टी-20 सीरीज में भिड़ेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jun 12, 2025 14:57
Team India

NZ Tour of India 2026: टीम इंडिया साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार सीरीज के साथ करेगी। भारतीय टीम अपने ही घर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी रंग जमाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में कुल तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस सीरीज का बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार भारत का दौरा साल 2024 में किया था, जहां कीवी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को पहली बार टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंद डाला था।

साल 2026 की होगी धमाकेदार शुरुआत

साल 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, कीवी टीम जनवरी में टीम इंडिया से तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भिड़ेगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और आखिरी मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने भारत के आखिरी दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि कोहली-रोहित टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही रंग जमाते हुए दिखाई देंगे।

---विज्ञापन---

लास्ट सीरीज में धांसू रहा था प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार भारत दौरे पर 2024 में आई थी और टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा था। कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच डाला था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

First published on: Jun 12, 2025 02:57 PM

संबंधित खबरें