NZ Tour of India 2026: टीम इंडिया साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार सीरीज के साथ करेगी। भारतीय टीम अपने ही घर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी रंग जमाते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में कुल तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस सीरीज का बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार भारत का दौरा साल 2024 में किया था, जहां कीवी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को पहली बार टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंद डाला था।
साल 2026 की होगी धमाकेदार शुरुआत
साल 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, कीवी टीम जनवरी में टीम इंडिया से तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भिड़ेगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और आखिरी मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने भारत के आखिरी दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि कोहली-रोहित टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही रंग जमाते हुए दिखाई देंगे।
🚨 KIWIS TOUR TO INDIA IN 2026. 🚨
– New Zealand likely to play White Ball series Vs India from 11th to 30th January with 3 ODIs and 5 T20is. (Gaurav Gupta). pic.twitter.com/L3QtoRgueC
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2025
लास्ट सीरीज में धांसू रहा था प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार भारत दौरे पर 2024 में आई थी और टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा था। कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच डाला था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।