New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान में बुधवार से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। मिचेल सेंटनर की अगुवाई में कीवी टीम ने हाल ही पाकिस्तान में ट्राई-सीरीज अपने नाम की है, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। टीम इस दौरान फाइनल समेत दो बार पाकिस्तान को धूल चटाने में सफल रही थी। इसकी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कीवी टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत रचिन रविंद्र और डेवॉन कॉनवे की जोड़ी कर सकती है। पाकिस्तान में खेली गई ट्राई सीरीज में सलामी बल्लेबाज विल यंग के बल्ले से सिर्फ 28 रन निकले थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच और चार रन की पारी खेली थी। ऐसे में उनकी जगह डेवोन कॉनवे को मौका मिलना तय है, जो पिछले दो वनडे मैचों में 48 और 97 रनों की पारी खेल चुके हैं।
पूर्व कप्तान केन विलियमसन की चोट से वापसी ने टीम को मजबूती दी है। 14 वनडे शतक और 81.64 के करियर स्ट्राइक रेट के साथ नंबर तीन पर उनकी मौजूदगी से टीम के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 24 वनडे मैचों में 56.08 की औसत से रन बनाए हैं।
New Zealand defeated Pakistan by 5 wickets in clinched the tri series title.
---विज्ञापन---– A great wake up call for Pakistan before the Champions Tophy 2025, a lot to improve in the every department. Meanwhile it’s a confidence booster for young Kiwi side.
#PAKvNZ pic.twitter.com/7g7beVayo2
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) February 14, 2025
शानदार फॉर्म में हैं डेरिल मिचेल
मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के अटैक को संभालने के लिए विस्फोटक ऑलराउंडर डेरिल मिचेल होंगे। उन्होंने 2023 से अब तक 49.71 की औसत से रन बनाए हैं, जहां वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 99.7 का है। पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका औसत 53.60 है, जो उन्हें अपनी टीम के लिए ऑलराउंडर सेक्शन में एक स्टार परफॉर्मर के रूप में स्थापित करता है।
हालांकि टॉम लैथम हाल ही में अपनी शानदार फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वे पाकिस्तान के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 25 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 5 फिफ्टी निकली हैं। इसलिए लैथम का योगदान कीवी टीम के लिए मुश्किल मैचों में जरूरी होगा। टीम की बैटिंग में एक नाम ग्लेन फिलिप्स का भी है, जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ-साथ फील्डिंग में भी अहम योगदान देते हैं।
मिचेल सेंटनर के हाथ में टीम की कमान
गेंदबाजी में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर को नकारा नहीं जा सकता है। वो ना सिर्फ अपनी स्पिन गेंदबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि लोअर ऑर्डर में बैटिंग से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ट्राई-सीरीज में 5 विकेट चटकाने वाले सेंटनर इस समय फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम के पास लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और उभरते सितारे विलियम ओ’रुरके की शानदार तिकड़ी है।
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- रचिन रविंद्र, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, विल ओ’रुरके।