NZ vs SL 1st T20I: न्यूजीलैंड ने टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे जबरदस्त कमबैक करके दिखाया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कीवी टीम ने 8 रन से जीत का स्वाद चखा। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम एक समय पर बिना कोई विकेट गंवाए 121 रन बना चुकी थी। मगर पारी के 14वें ओवर से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच की पूरी कहानी को ही पलटकर रख दिया। हाल यह हुआ कि श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से जैकब डफी ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड का यादगार कमबैक
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को पाथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 121 रन सिर्फ 13.3 ओवर में जोड़े। निसंका और मेंडिस की बैटिंग को देखकर ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका इस समय को आसानी से अपने नाम कर लेगी। मगर पारी के 14वें ओवर से पूरा खेल ही पलट गया। मेंडिंस को 46 रन के स्कोर पर जैकब डफी ने पवेलियन की राह दिखा दी। मेंडिस के आउट होने के एक गेंद बाद ही कुशल परेरा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
New Zealand edged past Sri Lanka in a close finish to go 1-0 up in the T20I series 🏏
📝 #NZvSL: https://t.co/QCDbf4b0vh pic.twitter.com/rtBbAw0v00
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 28, 2024
दो लगातार झटकों से श्रीलंका अभी उबर भी नहीं सकी थी कि अगली बॉल पर कामिंदु मेंडिस भी चलते बने। 121 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। पाथुम निसंका के 90 रन पर आउट होने के बाद श्रीलंका की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई और टीम लक्ष्य से 8 रन दूर रह गई। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में जैकब डफी ने सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, मैट हेनरी और जैक फॉल्क्स ने दो-दो विकेट चटकाए।
डेरिल मिचेल-ब्रेसवेल ने खेली धांसू पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने दोनों ओपनर्स महज 21 रन के स्कोर पर गंवा दिए। रचिन रविंद्र सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। वहीं, रॉबिन्सन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। चैपमैन भी 15 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स को महज 8 रन के स्कोर पर हसरंगा ने पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इसके बाद डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। मिचेल ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कीवी बल्लेबाज ने 4 चौके और 2 छक्के जमाए। वहीं, ब्रेसवेल ने 33 गेंदों पर 59 रन की तेज तर्रार पारी खेली।