---विज्ञापन---

खेल

केन विलियमसन अचानक इस टीम में हुए शामिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लिया बड़ा फैसला

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है। वह आगामी टूर्नामेंट में नई टीम के लिए खेलेंगे।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 17, 2025 17:50

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन फिलहाल पाकिस्तान में हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है। वह इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप और द हंड्रेड लीग के लिए नई टीम में शामिल हुए हैं। काउंटी चैंपियनशिप में उन्हें मिडिलसेक्स का साथ मिला है, जबकि द हंड्रेड में वह लंदन स्पिरिट की कप्तानी करेंगे।

विलियमसन ने बदली टीम

विलियमसन ने आखिरी बार साल 2018 में काउंटी चैंपियनशिप में भाग लिया था। तब उन्होंने यॉर्कशायर की ओर से खेला था। लेकिन अब उन्होंने आगामी काउंटी चैंपियनशिप के लिए टीम बदल ली है। वह मिडिलसेक्स की ओर से खेलेंगे। लंदन स्पिरिट के जनरल मैनेजर फ्रेजर स्टीवर्ट ने विलियमसन को टीम में शामिल करने के बाद कहा कि हम इस गर्मी में केन को टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं। हमारे लिए इस तरह के खिलाड़ी को सीधे साइन करना लंदन स्पिरिट के लिए वाकई बहुत रोमांचक है और मुझे यकीन है कि वह हमारी टैलेंटेड टीम की कप्तानी करने के लिए उत्सुक होंगे।

विलियमसन ने भी जताई खुशी

नई टीम का साथ मिलते ही विलियमसन ने कहा कि मैंने पहले थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नहीं खेला है, इसलिए जब मिडिलसेक्स के साथ यह अवसर आया तो ये अच्छा ऑफर था। हमारे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम ने इंग्लिश गर्मियों के दौरान थोड़ा ब्रेक लेने की अनुमति दी है, और मैं अपने परिवार के साथ यूके आना चाह रहा था, इसलिए जब यह अवसर आया तो मैं इसके लिए खुश हूं।

शानदार फॉर्म में बल्ला

विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर आयोजित हुई ट्राई नेशन सीरीज में हिस्सा लिया था। इस सीरीज के 3 मैचों में विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन किया। विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 58 रन, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 रन बनाए थे।

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में वह न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। विलियमसन न्यूजीलैंड की मजबूत कड़ी में से एक हैं।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 17, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें