---विज्ञापन---

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही बदल गया न्यूजीलैंड का कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

New Zealand vs Pakistan T20I Series: पाकिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो चुका है। कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर नहीं दूसरे खिलाड़ी को सौंपी गई है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 11, 2025 07:45
New Zealand Team
New Zealand Team

New Zealand vs Pakistan T20I Series: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब न्यूजीलैंड इस बार नहीं जीत पाई। फाइनल में भारत ने कीवी टीम को हराकर उनका ये सपना तोड़ दिया। अब दोनों टीमें अपने-अपने देश लौट गई हैं। अब न्यूजीलैंड की टीम को अपनी अगली सीरीज पाकिस्तान के साथ खेलनी है। जिसके लिए कीवी टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का कप्तान भी बदल गया है। मिचेल सेंटनर की जगह दूसरे मैच विनर खिलाड़ी को कमान सौंपी गई है।

माइकल ब्रेसवेल को मिली कप्तानी

न्यूजीलैंड की टीम अब पाकिस्तान के साथ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का आगाज 16 मार्च से होगा। इस टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का कप्तान माइकल ब्रेसवेल को बनाया गया है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम की कप्तानी करने वाले मिचेल सेंटनर को इस सीरीज से बाहर रखा गया है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले रचिन रवींद्र को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- किस टीम के साथ होगा अब भारत का मुकाबला, कब खेली जाएगी सीरीज?

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’रुरके, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

फाइनल में ब्रेसवेल ने खेली थी शानदार पारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 ही बना पाई थी। माइकल ब्रेसवेल ने फाइनल मैच में 53 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 251 तक पहुंचाने में मदद की थी।

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

 

Date Match Venue
16 मार्च पहला टी20 हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
18 मार्च दूसरा टी20 यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल, डुनेडिन
21 मार्च तीसरा टी20 ईडन पार्क, ऑकलैंड
23 मार्च चौथा टी20 बे ओवल, टौरंगा
25 मार्च पांचवां टी20 स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से पहले बढ़ी दिल्ली की मुश्किलें, हैरी ब्रूक के बाद ये खिलाड़ी भी हो सकता है बाहर

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 11, 2025 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें