ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान से 19 फरवरी को होगा। इस बार टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर होने वाले हैं। इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
पहली बार खेलेंगे ये खिलाड़ी
तेज गेंदबाज बेन सियर्स, नाथम स्मिथ और विलियम ओ’रुरके जैसे खिलाड़ी अपना पहला आईसीसी इवेंट खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। अनुभवी केन विलियमसन और टॉम लैथम को भी टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में सैंटनर को न्यूजीलैंड व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद अब सैंटनर इस बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।
टीम में रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल की मौजूदगी वाली एक मजबूत ऑलराउंड आक्रमण है। लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जैकब डफी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है, यदि फर्ग्यूसन अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। तो जैकब को खेलते हुए देखा जाएगा।
New Zealand have announced their 15-member Champions Trophy squad, with a pace trio set for their maiden senior ICC event 👀
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/esocxj7pCy
— ICC (@ICC) January 11, 2025
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इन 3 दिग्गजों को नहीं मिली जगह, चयनकर्ताओं ने अपने फैसले से किया हैरान
Matt Henry shone with a stellar four-wicket haul, but New Zealand’s efforts fell short in the final ODI against Sri Lanka#NZvSL pic.twitter.com/NKR64P3F7V
— ICC (@ICC) January 12, 2025
न्यूजीलैंड टीम का स्क्वॉड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के मैच
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
2 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: T20 सीरीज के हुआ टीम इंडिया का ऐलान, संजू की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान