---विज्ञापन---

खेल

IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. कई स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. टीम ने अपने 9 स्टार खिलाड़ी को आगामी सीजन से पहले बाहर निकाल दिया है. हालांकि मुंबई ने अनुभवी खिलाड़ियों को अपने दल में बरकरार रखा है. मुंबई अपना छठा खिताब जीतने के लिए आगामी सीजन में उतरने वाली है. अब तक मुंबई 5 खिताब जीत चुकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 18:05

Mumbai Indians: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है. टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि कई स्टार खिलाड़ी रिलीज किए जा चुके हैं. टीम ने 9 खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है.

9 खिलाड़ी हुए रिलीज

टीम ने 9 खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है, जिसमें बेवन जेकब्स, के श्रीजीथ, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, लीजा विलियम्स, सत्यनरायण राजू मुजीब उर रहमान, रीस टॉप्ली का नाम शामिल है. अर्जुन तेंदुलकर एलएसजी में ट्रेड हुए हैं. वह पहली बार मुंबई के अलावा किसी और टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

इन खिलाड़ियों को मुंबई ने किया रिटेन

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, शरफेन रदरफॉर्ड, रियान रिकल्टन, रॉबिन मिंज, हार्दिक पांड्या, नमनधीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, रज अंगद बावा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गजन्फर, अश्वनी कुमार, रघु शर्मा, मयंक मारकंडे.

---विज्ञापन---

मुंबई के पास अभी भी कई स्टार खिलाड़ी बचे हैं, जो आगामी सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर टीम को छठा खिताब दिला सकते हैं. बल्लेबाजी विभाग में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि गेंदबाजी विभाग में टीम के पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट मिचेल सेंटनर के अलावा दीपक चाहर मौजूद हैं.

हार्दिक की अगुवाई में मुंबई रचना चाहेगी इतिहास

ये भी पढ़ें: IPL 2026: RCB ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, 8 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. साल 2024 में तो मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन आईपीएल 2025 में मुंबई ने प्लेऑफ जगह बनाई थी, लेकिन टीम को दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि हार्दिक से पहले रोहित शर्मा मुंबई को 5 बार खिताब अपने नाम दिला चुके हैं. ऐसे में अब हार्दिक मुंबई को छठा खिताब दिलाने की नियत से मैदान पर उतरेंगे. हालांकि हार्दिक आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में खिताब जिता चुके हैं.

ये भी पढ़ें:  IPL 2026: आंद्रे रसेल-वेंकटेश अय्यर सहित कुल 9 खिलाड़ियों को KKR ने किया रिलीज, 64.3 करोड़ का हुआ पर्स

First published on: Nov 15, 2025 05:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.