---विज्ञापन---

खेल

विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर क्या बोले MS Dhoni? सामने आया वीडियो

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी को विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बातचीत करते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 7, 2025 10:08
ms dhoni-virat kohli
ms dhoni-virat kohli

MS Dhoni On Virat Kohli: टीम इंडिया के 2 पूर्व बेहतरीन कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इन दोनों का एक-दूसरे से कंपेयर करके आपस में लड़ते दिखते हैं, लेकिन इन दोनों महान खिलाड़ियों की तरफ कुछ भी ऐसा सुनने या देखने को नहीं मिला, जिससे ये लग सके कि दोनों का आपस में रिश्ता अच्छा नहीं है। जहां एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं तो वहीं विराट कोहली भी टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

---विज्ञापन---

अब दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल में ही एकसाथ खेलते हुए देखा जाता है। जहां कई बार विराट कोहली को धोनी के साथ मस्ती भी करते हुए देखा गया है। वहीं अब एमएस धोनी को विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते और मैदान पर उनके अलग-अलग किरदार के बारे में कहते हुए सुना गया है।

विराट कोहली को लेकर क्या बोले एमएस धोनी?

किसी न किसी कार्यक्रम के दौरान अक्सर फैंस या वहां मौजूद लोगों द्वारा धोनी से उनके विराट कोहली के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया जाता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला है। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान जब एमएस धोनी से विराट कोहली को लेकर सवाल किया गया तो धोनी ने कहा ” वे एक अच्छे गायक, डांसर, मिमिक्री में माहिर और अगर मूड हो तो बहुत ही मनोरंजक है!” इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा “वे दोनों एक दूसरे की प्रशंसा करते थे।”

दूसरे यूजर ने लिखा कि “दो दिग्गज, एक अटूट बंधन। धोनी और कोहली के बीच आपसी सम्मान ही भारतीय क्रिकेट को इतना खास बनाता है।”

जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा “धोनी और विराट का रिश्ता शुरू से ही दिखाई देता रहा है, लेकिन धोनी और युवराज के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता।”

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: ‘आप एक खिलाड़ी खो देते…’ चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पर क्रिस वोक्स का बड़ा बयान

First published on: Aug 07, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें