MS Dhoni Limping: लखनऊ के होम ग्राउंड पर एमएस धोनी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब गर्दा उड़ाया। आईपीएल 2025 में पहली बार माही अपने रंग में दिखाई दिए और चेन्नई सुपर किंग्स के हार के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसने तमाम सीएसके फैन्स को टेंशन में डाल दिया है। यह वीडियो चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का ही है। माही की हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैन्स यहां तक पूछ बैठे हैं कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई का अगला कप्तान अब कौन होगा?
धोनी को यह हुआ क्या?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रविंद्र जडेजा के साथ धोनी टीम होटल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, चिंता की बात यह है कि माही चलते हुए लंगड़ा रहे हैं और वह काफी दिक्कत में दिखाई दे रहे थे। धोनी के इस वीडियो ने सीएसके के फैन्स को टेंशन दे दी है।
सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने यहां तक पूछा है कि अगर रुतुराज के बाद अब धोनी भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो चेन्नई की कप्तानी कौन करेगा? लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में माही ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर 26 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।
MS Dhoni is limping a little after the Match yesterday. 🥺
---विज्ञापन---– Hope this is not a serious one & He get well very soon.🤞💪 pic.twitter.com/EPQuctNO95
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 15, 2025
If he ruled out too then he who will captain CSK?
— Veer (@Square4oot) April 15, 2025
लखनऊ में माही का भौकाल
लखनऊ के खिलाफ जब धोनी मैदान पर उतरे, तो चेन्नई की हालत खस्ता थी। टीम 111 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी और मैच हाथ से निकल रहा था। हालांकि, इसके बाद सीएसके के कप्तान ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और पूरी बाजी को ही पलटकर रख दिया।
धोनी ने 236 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 11 गेंदों में 26 रन कूटे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक गगनचुंबी सिक्स निकला। धोनी और शिवम ने छठे विकेट के लिए मिलकर अटूट 57 रन जोड़े और चेन्नई को 5 विकेट से जीत दिलाई।