Year Ender 2025: साल 2025 में कई टीमों ने इतिहास रचा. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और इतिहास रचा. भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में रौंदा था. इसके अलावा इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच भी कई रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इसके अलावा आरसीबी ने इतिहास का पहला आईपीएल खिताब जीता, जिसमें दर्शकों का टीवी पर क्रेज देखने को मिला था. यहां हम साल 2025 में सबसे ज्यादा व्यूअरशिप रिकॉर्ड वाले क्रिकेट मैच की बात करने वाले हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. ये मैच साल 2025 में सबसे देखा जाने वाला मैच था, जिसे टीवी पर अकेले 230 मिलियन दर्शकों ने देखा. इसके अलावा मैच के अंतिम समय के दौरान 90.1 करोड़ (901 मिलियन) व्यूज दर्ज किए गए थे.
भारत बनाम पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. ये मैच साल 2025 का दूसरा सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला मुकाबला था. इसे टीवी पर 206 मिलियन टीवी दर्शकों ने देखा.
महिला विश्व कप फाइनल
महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका आमने सामने थीं. इस मैच को 185 मिलियन डिजिटल दर्शकों ने देखा, जो कि 2024 के पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल के बराबर है.
आईपीएल 2025 फाइनल
आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हुई थी. रोमांचक मुकाबले को टीवी पर 169 मिलियन लोगों ने देखा. इसके अलावा सभी प्लेटफार्मों पर कुल 31.7 बिलियन मिनट के वॉच-टाइम के साथ एक नया टी20 रिकॉर्ड बनाया.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल)
4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 66 करोड़ से अधिक व्यूज मिले.
सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस
सीएसके और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में भिड़े थे. लीग स्टेज में खेले गए इस मुकाबले को लगभग 163 मिलियन टीवी दर्शकों ने देखा.
भारत बनाम पाकिस्तान (एशिया कप 2025 फाइनल)
एशिया कप 2025 फाइनल में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम और सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम आमने सामने थी. इस मैच को टीवी और डिजीटल प्लेटफॉर्म पर 150 मिलियन से अधिक दर्शकों ने देखा था.
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया (महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल)
महिला वनडे विश्व कप 2026 सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने थीं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस मैच में जियोहॉटस्टार पर एक साथ 48 लाख उपयोगकर्ताओं की अधिकतम संख्या दर्ज की गई थी.
भारत महिला बनाम पाकिस्तान (महिला वनडे विश्व कप ग्रुप चरण – 5 अक्टूबर)
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप कप में 28.4 मिलियन डिजिटल व्यूज और लगभग 2 बिलियन मिनट की खपत के साथ ग्रुप स्टेज का रिकॉर्ड बना.
भारत बनाम श्रीलंका (एशिया कप ग्रुप चरण)
भारत और श्रीलंका के एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज में भिड़े थे. इस मैच को 72 मिलियन दर्शकों ने देखा था. श्रीलंका ने इस मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी थी.










