IPL 2025 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में एक है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं इस टीम और खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं आज हम इस टीम के उन दो खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं। जिन्होंने आईपीएल इतिहास में काफी सारे कैच पकड़कर टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
टॉप-5 में शामिल ये 2 खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग सबसे शानदार मानी जाती रही है। क्योंकि टीम में सुरेश रैना जैसा दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर रह चुका है, वहीं दूसरी तरफ मौजूदा दौर के बेहतरीन फील्डरों में से रवींद्र जडेजा भी सीएसके टीम का हिस्सा है। कैच पकड़ने की लिस्ट में सीएसके के ये दो खिलाड़ी टॉप-5 की लिस्ट में आजे हैं। सुरेश रैना ने साल 2008 से 2021 तक आईपीएल में धमाल मचाया। इस दौरान उन्होंने 109 कैच पकड़े। कैच पकड़ने के मामले में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर आते हैं।
Suresh Raina Holds Record of HIGHEST Catches In IPL #HappyBirthdayRaina | @ImRaina pic.twitter.com/TmCECJHH3m
— Suresh Raina FC™ (@CultRaina) November 27, 2021
---विज्ञापन---
इसके अलावा रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। जडेजा ने अभी तक आईपीएल में 103 कैच पकड़े हैं। जहां सुरेश रैना पहले ही आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं। तो वहीं जडेजा अभी भी सीएसके का हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से जडेजा को रिटेन करने के लिए तैयार है। जडेजा सीएसक की पहली रिटेंशन लिस्ट में शामिल है, ऐसे में सीएसके उनको 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है।
Sensational Ravindra Jadeja!
What a catch.pic.twitter.com/ogGiTPaRGA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2023
ये भी पढ़ें;- VIDEO: CSK की रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट, 4 खिलाड़ियों के नाम लगभग पक्के!
Ravi Shastri exclaimed, “What a catch! Is that the catch of IPL? Wow, that was flying like a trace of bullet!” Ravindra Jadeja took “one of the greatest catches of IPL 2024” in the match between CSK and LSG. 👏 #CSKvLSG #CSKvsLSG
pic.twitter.com/H3NFOH9g7O— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) April 20, 2024
इस खिलाड़ी ने पकड़े सबसे ज्यादा कैच
कैच पकड़ने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है। आईपीएल की शुरुआत से ही कोहली आरसीबी के लिए खेलते हुए आ रहे हैं, हालांकि अभी तक आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन कैच पकड़ने के मामले में कोहली सबसे आगे हैं। आईपीएल में विराट ने अभी तक 114 कैच पकड़े हैं।
ये भी पढ़ें;- क्रिकेट इतिहास के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट गए सभी टीमों के पसीने, 2 खिलाड़ियों ने किया था बड़ा कारनामा