---विज्ञापन---

खेल

जो नहीं कर सके बुमराह-जडेजा वो मोहम्मद सिराज ने कर दिखाया, बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. सिराज अब नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सभी को पछाड़कर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 23, 2025 15:41

Mohammed Siraj: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने खासा प्रभावित नहीं किया और केवल 2 विकेट ही अपने नाम कर पाए. लेकिन इसी के साथ उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली और साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

सिराज बने नंबर-1

मोहम्मद सिराज साल 2025 में अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम फिलहाल 10 मैचों की 18 पारियों में 43 विकेट हो गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को पीछे छोड़ा है. उन्होंने 10 मैच में 42 विकेट दर्ज किए हैं. हालांकि अब मुजरबानी को पछाड़ते हुए सिराज आगे निकल गए हैं. साल 2025 में जसप्रीत बुमराह फिलहाल अब तक 13 पारियों में 31 बल्लेबाजों को ही आउट किया है और वह लिस्ट में फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा फिलहाल 10 मैचों में 21 विकेट के साथ 15वें स्थान पर हैं.

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सिराज ने 30 ओवर गेंदबाजी की और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 29.1 ओवर में 4 विकेट लिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले कप्तान बने संजू सैमसन, बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान

489 रनों पर सिमटी पहली पारी

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 151.1 ओवर में 489 रनों पर सिमट गई. अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुस्वामी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 206 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्को यानसेन ने 91 गेंदों में 93 रन बनाए. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 112 गेंदों में 49 रन बनाए. वह अर्धशतक से चूक गए.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: लो आ गई डेट, इस दिन होगा इंडिया के वनडे और T20 टीम का ऐलान! पूरी हो गई सारी तैयारी 

साल 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीवर्षमैचपारीगेंदेंओवरमेडनरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ीऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट5 विकेट10 विकेटकैच
मोहम्मद सिराज (भारत)2025-202510*181839306.3441151436/7026.763.7542.7622
ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे)2025-202510151798299.4491126427/5826.803.7542.803
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)2025-20258161038173.031613397/5815.713.5426.6121
तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश)2025-20256111741290.144877336/6026.573.0252.7522
जसप्रीत बुमराह (भारत)2025-20258*131425237.352665315/2721.452.8045.963

First published on: Nov 23, 2025 03:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.