Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया का लगातार दरवाजा खटखटा रहे हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद एक साल क्रिकेट से दूर रहे शमी वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने गेंद से अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में गुरुवार को हरियाणा के खिलाफ आग उगली। हालांकि मैच में उनकी शुरुआत खराब रही, जहां उनकी बल्लेबाजों ने पिटाई की। उन्होंने आखिर में दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए।
शमी ने झटके तीन विकेट
शमी ने हरियाणा के खिलाफ नॉकआउट मैच में 8 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके। उनका पहला शिकार हिमांशु राणा थे, जिन्होंने छठे ओवर में विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच थमाया। शमी ने अपने पहले स्पेल के बाकी बचे ओवर में 6.67 की इकॉनमी रेट से 40 रन दिए। उन्होंने दूसरा विकेट 42वें ओवर में लिया, जब उन्होंने दिनेश बाना को आउट किया। शमी ने जल्द ही अंशुल कंबोज को भी पवेलियन भेजकर मैच में अपने विकेटों की संख्या तीन कर ली। पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज अर्श रंगा ने शमी की गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए थे।
🚨 MOHAMMED SHAMI IS COMING 🚨
– Mohammed Shami is set to be picked in India’s squad for series against England & Champions Trophy 2025. (Cricbuzz). pic.twitter.com/7td8EpaUAG
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से छिनेगी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी? स्टेडियमों को लेकर हो-हल्ले पर PCB ने दी सफाई
सिलेक्टर्स के सामने चमके शमी
ध्यान देने वाली बात यह है कि सिलेक्टर्स कथित तौर पर नॉकआउट गेम देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने वाला है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि शमी की एक साल के बाद नेशनल टीम में वापसी हो जाएगी। उनकी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें रिकवरी के दौरान दिक्कतें महसूस हुईं, जिसके चलते उनकी वापसी में भी देरी हुई।
शानदार रही है शमी की वापसी
शमी को 2024 की शुरुआत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगने के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में अपनी रिकवरी शुरू की और रणजी ट्रॉफी में वापसी की। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया और फिर विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती राउंड के मैचों के लिए उन्हें आराम दिया गया। हालांकि अब वह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने के करीब हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को लगा एक और झटका, इस टीम से हुए बाहर