India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी इंजरी के बाद मैदान पर वापसी हो गई थी। रणजी ट्रॉफी में शमी आते ही छा गए थे और बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए थे। जिसके बाद रिपोर्ट्स सामने आने लगी थी कि शमी जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं उससे पहले बेंगलुरु में खेले गए न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की चोट को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि रोहित और शमी के बीच तीखी नोकझोंक हुई है।
शमी की चोट पर क्या बोले थे रोहित?
एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हम उन पर नजर रख रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली खेलते समय उनके घुटने में कुछ सूजन आ गई थी, जिससे टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा आ रही है। हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं, हम उन्हें यहां नहीं लाना चाहते, उनको ज्यादा दिक्कत हो सकती है। हालांकि उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।
SAMI BACK
Rohit Sharma confirm that, Mohammad Sami fit and comeback in next match.#MohammedShami #INDvsAUS pic.twitter.com/oHWeyVNDML
---विज्ञापन---— NIRAJ BHARTI (@NirajBh93737956) December 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में लड़ाई करना पड़ा सिराज-हेड को भारी, ICC ने सुनाई कड़ी सजा
वहीं दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित ने कहा था कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनके घुटने में सूजन है। इसके बाद शमी ने इन सभी रिपोर्ट्स को झूठा बताकर खारिज कर दिया था। शमी का कहना था कि वे पूरी तरह से फिट और खेलने के लिए तैयार हैं। जब शमी एनसीए में थे, तो उन्होंने बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान रोहित से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच शमी पर कप्तान की टिप्पणी को लेकर तीखी बहस हुई थी।
– 32*(17) with the bat.
– 1/25 (4) with the ball.What a performance by Mohammed Shami in Pre Quarters for Bengal in this Syed Mushtaq Ali Trophy – SHAMI IS COMING FOR BGT. 🔥 pic.twitter.com/ipWcXx7CLc
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 9, 2024
कब होगी शमी की वापसी?
रणजी ट्रॉफी के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मोहम्मद शमी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अभी तक शमी को एनसीए से हरी झंडी नहीं मिली है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि शमी चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गंभीर का ‘ब्रह्मास्त्र’ दिला सकता है ब्रिस्बेन में भारत को जीत, उड़ा चुका है ऑस्ट्रेलिया के होश