Mohammed Azharuddeen Ranji Trophy: केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही वो केरल के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
🚨 HISTORY AT NARENDRA MODI STADIUM 🚨
---विज्ञापन---– Mohammed Azharuddeen becomes the first Kerala batter to score a Hundred in Ranji Trophy Semi-Final 🙇 pic.twitter.com/ruozyaBKVn
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘इनको अब नींद नहीं आएगी…’, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम देखकर भड़के भारतीय फैंस
अच्छी रही केरल की शुरुआत
गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली केरल टीम की शुरुआत अच्छी रही, जहां अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नूमल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अक्षय सेट होने के बाद रन आउट हो गए। उनके बाद कुन्नुमल भी रवि बिश्नोई की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर तुरंत वापस लौट गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बल्ले से 30-30 रनों की पारी खेली। अगले नंबर पर आए वरुण नयनार भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। वरुण 10 रन बनाकर प्रियजीत सिंह जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर उर्वशी पटेल को कैच दे बैठे।
कप्तान सचिन बेबी के विकेट ने टीम को दी टेंशन
केरल की टीम उस समय दबाव में आ गई, जब कप्तान सचिन बेबी अर्जन नागवासवाला की गेंद पर आर्य देसाई के हाथों कैच आउट हो गए और पिछले दिन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। इस समय टीम के 206 रनों पर पांच विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद अजहरुद्दीन को सलमान निजार के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला, जिनके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए अब तक 117 रनों की साझेदारी कर दी है। अजहरुद्दीन-सलमान ने उस समय मोर्चा संभाला और टीम को नाजुक स्थिति से निकाला। इस दौरान अजहरुद्दीन ने सिर्फ 106 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरा की।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेटर्स के परिवारवालों को मिली खुशखबरी, BCCI ने रखी ये शर्त