Rizwan-Klaasen Fight Video: पाकिस्तान की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच जीतकर पाकिस्तान ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं सीरीज के दूसरे मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्ताम मोहम्मद रिजवान और साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन के बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली। जिसमें बाबर आजन और हारिस राउफ को भी बीच में आते देखा गया। हालांकि बाबर आजम लड़ाई को शांत कराते हुए दिखाई दिए।
लड़ाई का वीडियो आया सामने
दूसरे वनडे के दौरान जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर मौजूद थे। क्लासेन के सामने हारिस राउफ गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर ये सब देखने को मिला। आखिरी गेंद पर हारिस ने क्लासेन को छेड़ा, जिस पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज थोड़ा नाराज हो गया। इसके बाद अंपायर्स को भी बीच में आना पड़ा।
CONTROVERSY IN CAPE TOWN 🤯🤯🤯
KLAASEN NOT HAPPY WITH THE BALL CONDITION AND RIZWAN SAID SOMETHING TO HIM IN ENGLISH 🇿🇦🇵🇰🔥#SAvPAK #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/zmg4hKCsmz
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) December 19, 2024
इस बीच रिजवान भी क्लासेन की तरफ थोड़े और बहस हुई। बाद में बाबर आजम बीच में आए और हारिस-रिजवान को शांत कराया, इसके बाद मैच फिर से शुरु हुआ। इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की बेस्ट संभावित Playing 11, मैच विनर खिलाड़ियों से भरा Squad
पाकिस्तान ने 81 रन से जीता मैच
दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा बाबार आजम ने 73 और कामरान गुलाम ने 63 रन बनाए थे। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई थी।
From smart reviews to an all-round show with bat and ball, Pakistan got everything right today🇵🇰
Scorecard: https://t.co/yR8SEIgmsp | #SAvPAK pic.twitter.com/FgGChELMA2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 19, 2024
अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 97 रन की पारी खेली थी। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा नसीम शाह ने 3 और अबरार अहमद ने 2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- ZIM vs AFG: टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया टीम का ऐलान, इन 7 खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका