---विज्ञापन---

खेल

AUS vs PAK: पहले टी20 में मोहम्मद रिजवान ने कर दी बड़ी गलती, क्या अब होगा एक्शन?

Australia vs Pakistan 1st T20I: पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टी20 क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन किया। अब देखने वाली बात होगी कि रिजवान पर क्या एक्शन लिया जाता है?

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Nov 14, 2024 19:30
mohammad rizwan
mohammad rizwan

Australia vs Pakistan 1st T20I: वनडे सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच आज ब्रिसबेन में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले टी20 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन से जीत लिया। वहीं इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ी गलती कर दी, हालांकि रिजवान की इस गलती पर अंपायर्स का भी ध्यान नहीं पड़ा। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये है कि क्या रिजवान को इस गलती की सजा मिलेगी?

क्या थी वो गलती?

दरअसल पाकिस्तान व्हाइट बॉल क्रिकेट के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में गेंदबाजी नियमों का उल्लंघन किया। दरअसल ये मैच बारिश के चलते 7-7 ओवर का हुआ था। इस मैच में एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर डाल सकता था। जबकि हर गेंदबाज एक या दो ओवर डाल सकते थे। लेकिन पहले टी20 मैच में रिजवान ने अपने तीन गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ से 2-2 ओवर करवाए। जो नियमों के खिलाफ था। लेकिन रिजवान की इस गलती पर फील्ड अंपायर और मैच रेफरी का ध्यान नहीं गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा धमाका, बने रोहित-कोहली के खास क्लब का हिस्सा

पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल

इस मैच में बारिश का साया देखने को मिला। जिसके बाद मैच 7-7 ओवरों का करवाया गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मैक्सवेल ने पहले टी20 मैच में 19 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके अलावा मार्कस स्टोयनिश ने 21 रन बनाए।

94 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 64 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे, जबकि तीन खिलाड़ियों का खाता तक नहीं खुल पाया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। बर्टलेट और एलिस ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि एडम जैम्पा ने 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान की निकली ‘हवा’, 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

First published on: Nov 14, 2024 07:30 PM

संबंधित खबरें