---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: पाकिस्तान से सावधान हो जाओ टीम इंडिया! फिरकी गेंदबाज एशिया कप में कर सकता है बड़ा उलटफेर

India vs Pakistan: पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को अल्टीमेटम दे दिया है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए आउट ऑफ सिलेबस साबित हो सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 8, 2025 14:02

IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले यूएई, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और चैंपियन बनी। 7 सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी कर अफगानी बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर दी, जिससे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है।

पाकिस्तानी गेंदबाज से सतर्क रहना होगा

पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उनकी फिरकी गेंदबाजी के आगे एक भी अफगानी बल्लेबाजों की न चली। इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। नवाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अल्टीमेटम दे दिया है। इससे भारत के बल्लेबाजों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी ने एकतरफा जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। अफगानिस्तान आराम से इस लक्ष्य को हासिल कर फाइनल जीत सकता था। लेकिन नवाज की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान चारों खाने चित हो गए। नवाज ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया। अफगानिस्तान की टीम 15.5 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने (17) बनाए। पाकिस्तान ने यूएई की सरजमीं पर ट्राई सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है, जिससे टीम इंडिया को दिक्कत हो सकती है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को भिड़ने वाले हैं।

मैचे के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने क्या कहा?

जब भी हमें जरूरत होगी, हम दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे। हमने परिस्थितियों का आकलन किया और दो स्पिनरों के साथ खेलना हमारे लिए कारगर रहा। उनके स्पिनरों के खिलाफ खेलना हमारे लिए मुश्किल था। यह हमेशा एशिया कप की तैयारी के बारे में था।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 08, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.