---विज्ञापन---

“विराट कोहली की लोग कमजोरी पकड़े हुए हैं…” पूर्व खिलाड़ी ने दी भारत को खास सलाह

India vs Australia: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भारतीय टीम को खास सलाह दी है। उन्होंने ट्रेविस हेड को जल्द आउट करने का तरीका ढूंढ निकाला है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Dec 9, 2024 22:23
Share :

India vs Australia: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम को खास सलाह दी है। कैफ का मानना है कि जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट कोहली की कमजोरी पकड़े हुए हैं। ठीक वैसे ही भारतीय गेंदबाजों को ट्रेविस हेड की कमजोरी पकड़नी होगी। उन्होंने बचे हुए तीन मैच के लिए भारत को हिदायत दी है और हेड से निपटने का तरीका भी बताया है।

कैफ ने की भारत की आलोचना

मोहम्मद कैफ ने ट्रेविस हेड के खिलाफ भारत की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भारत को हेड के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने पर जोर देना होगा। कैफ का मानना है कि अगर बोलैंड जैसे गेंदबाज,जो ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा नहीं खेलते हैं। वह उनका फायदा उठा सकते हैं तो भारतीय गेंदबाज हेड की कमजोरी को क्यों नहीं ढूढ पा रहे हैं?

---विज्ञापन---

कैफ ने अपने बयान में कहा कि विराट कोहली की कमजोरी लोग पकड़कर रखे हुए हैं, ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद डालो, वो आउट होंगे। आपको ट्रेविस हेड के खिलाफ भी यही रणनीति अपनानी होगी। आपको उचित योजना के साथ आगे बढ़ना होगा। आपको पहली गेंद से ही उन पर आक्रमण करना होगा,आपको उनकी कमजोरी का फायदा उठाने के लिए एक निश्चित योजना बनाने की जरूरत है और फिर आप उन्हें आउट कर सकते हैं। स्टंप के बाहर वाली गेंद हेड की कमजोरी है। भारतीय गेंदबाज उन्हें लगातार बाहर गेंद क्यों नहीं डालते?

हमें डरने की जरूरत नहीं- कैफ

कैफ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम ज्यादा मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गलतियां कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम इतनी मजबूत है कि हमें उनसे डरना चाहिए। हमने पर्थ में खेला गया पहला मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, इसलिए उन्होंने दूसरा मैच जीता और अब सीरीज 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम एक मजबूत टीम है और जब हम गाबा जाएंगे, तो हम वापसी करेंगे।

---विज्ञापन---

भारत को 10 विकेट से मिली थी करारी हार

एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक बनाया था। उनकी पारी की बदौलत भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने फैंस को दिया तोहफा, इस दिन देखने आ सकते हैं ट्रेनिंग सेशन

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Dec 09, 2024 10:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें