---विज्ञापन---

पाकिस्तान में नहीं थम रहा क्रिकेटर्स के संन्यास का सिलसिला, अब इस खिलाड़ी ने किया ऐलान

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा देखने को मिल रहा है। पिछले 36 घंटे में तीन खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पहले इमाद वसीम और फिर मोहम्मद आमिर ने संन्यास लिया था।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 15, 2024 10:18
Share :
mohammad irfan
mohammad irfan

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। जिसके चलते पाक क्रिकेट का काफी मजाक भी बन रहा है। महज 36 घंटे के भीतर तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। सबसे पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम और फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास का ऐलान किया। वहीं इस लिस्ट में एक ओर तेज गेंदबाज का नाम जुड़ गया है।

मोहम्मद इरफान ने लिया संन्यास

पाकिस्तान के सबसे लंबे कद के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2019 में खेला था। उसके बाद से इस खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिल पाई। मोहम्मद इरफान की हाइट 7.1 फीट है और इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा प्लेयर माना जाता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ENG vs NZ: ‘बैजबॉल’ की निकली हवा, 143 रनों पर इंग्लिश टीम ढेर, नहीं बनी एक भी फिफ्टी

42 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मोहम्मद इरफान ने 42 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इरफान ने संन्यास की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, “मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने साथियों, कोचों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं, प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद और मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है। जिंदाबाद…”

---विज्ञापन---

मोहम्मद इरफान का क्रिकेट करियर

मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले थे। 4 टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए इरफान ने 10 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 60 वनडे मैचों में 83 विकेट और 22 टी20 इंटरनेशनल में इरफान ने 16 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- इमाद वसीम के बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, विराट कोहली भी कर चुके हैं तारीफ

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 15, 2024 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें