Mithali Raj: महिला प्रीमियर लीग 2025 से पहले मिताली राज को बड़ा झटका लगा है। मिताली राज और गुजरात जायंट्स ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। मिताली राज गुजरात जायंट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभा रही थीं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मिताली राज और गुजरात अब अलग-अलग हो गए हैं।
3 साल का करार दो साल में समाप्त
मिताली राज और गुजरात जायंट्स के बीच 3 साल का करार हुआ था। लेकिन दोनों का अनुबंध तीन सालों तक ही चल सका। पिछले सीजन जायंट्स सबसे नीचे पायदान पर रही थी। इसके अलावा बॉलिंग कोच नूशिन अल खादीर ने भी गुजरात के साथ दो साल का करार किया था। लेकिन अब उन्होंने अनुबंध तोड़ने का फैसला किया है। वह फिलहाल भारत की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में काम कर रही हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात जायंट्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप किया था। दिल्ली ने 8 में 6 मुकाबले अपने नाम किए थे। हालांकि फाइनल में दिल्ली को बेंगलुरु ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं गुजरात जायंट्स ने लीग स्टेज में खेले गए 8 मैचों में 2 मुकाबले अपने नाम किए। इसके अलावा जांयट्स को 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
Mithali Raj and Gujarat Giants mutually part ways ahead of WPL auction#mithaliraj #gujarattitans #wpl #wplauction https://t.co/i5ffZY6eK2
---विज्ञापन---— News9 (@News9Tweets) December 11, 2024
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज